अब नए रेल मार्ग से पटना से रांची जाएगी ट्रेन, कम होगी 100 KM की दूरी, मिलेगा हिल स्टेशन का मज़ा

Patna To Ranchi new train route: नए साल की साथ ही बिहारवासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल रांची और पटना की दूरी को कम करने के लिए दोनों राज्यों की राजधानी के बीच रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम चल रहा है। इस कड़ी में रांची और पटना का सफर न सिर्फ आसान हो जाएगा, बल्कि यह दूरी भी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक घने जंगल और पहाड़ियों से घिरे रेल मार्ग पर 4 सुरंग, 5 बड़े ओवरब्रिज और 32 घुमावदार मोड़ से ट्रेन को गुजारा जाएगा। इस दौरान ट्रेन से सफर का नजारा हिल स्टेशन का मजा देगा।

Patna To Ranchi new train route

रांची से कोडरमा के बीच बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन

जानकारी के मुताबिक रांची से कोडरमा के बीच जल्द ही नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। 20 दिसंबर को रेल सुरक्षा आयुक्त सीआरएस पूर्वी सर्किल शुभोमय मित्रा इस रेल लाइन का स्पीड ट्रायल करेंगे। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के शीर्ष अधिकारी के साथ ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारी और समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सीआरएस को ग्रीन सिग्नल मिलते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

Patna To Ranchi new train route

20 दिसंबर को होगा स्पीड ट्रायल

रांची से कोडरमा के बीच 200 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसका एक हिस्सा लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। सिधवर से सांकी तक 27 किलोमीटर दूरी रेल मार्ग पर इंजन चलाकर रेलवे ने दो चरणों में इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। साथ ही निरीक्षण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 20 सितंबर को सीआरएस का स्पीड ट्रायल पूरा किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही इसके परिचालन का फैसला लिया जाएगा।

Patna To Ranchi new train route

100 किमी कम हो जायेगी रांची से पटना की दूरी

बता दे मौजूदा समय में रांची से पटना जाने वाली ट्रेनें बोकारो और गोमो से होकर चलती है। दोनों शहरों के बीच की दूरी रेल मार्ग से लगभग 408 किलोमीटर की है। वहीं नई रेलवे लाइन चालू होते ही रांची से पटना की ट्रेन रांची से बोकारो और गोमो की ओर मुड़े बगैर सीधे बरकाकाना, हजारीबाग टाउन से होते हुए कोडरमा पहुंचेगी और सीधी पटना की ओर चली जाएंगी, जिससे यह दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी लगभग आधा हो जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।