लंबे इंतजार के बाद आधी रात करीब 2:00 बजे पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir Patna) के पट खुल गए और भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने राम भक्त हनुमान के दर्शन किए। यह नजारा इतना भव्य था कि इसकी तस्वीरें (Mahavir Mandir Patna Photos) हर किसी का मन हो रही है।
बता दे बीते 2 सालों से भगवान महावीर मंदिर के दर्शन करने और श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई थी, वही 2 साल बाद महावीर मंदिर के पट खुले (Mahavir Mandir Patna Opened) तो भारी तादाद में लोग दर्शन करने यहां पहुंचे। मालूम हो कि अयोध्या से भगवान महावीर का भव्य श्रृंगार एवं आरती करने पंडितों का दल पहुंचा था।
भगवान के शृंगार एवं आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश भी शुरू हो गया है। पट के खुलते ही भारी तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं ने भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी… पाठ के साथ राम भक्त दर्शन एवं पूजन शुरू किया।
भगवान महावीर की जय जय कार से मंदिर का हर कोना गूंजमान हो उठा। भगवान महावीर मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने लंबे इंतजार के बाद भगवान महावीर के दर्शन किए। बता दें आज मदिंर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पहले ये यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद किए गए हैं। साथ ही आस-पास के कई रूटों के ट्रेफिक को भी डायवर्ट किया गया है।