Rakesh Jhunjhunwala House: शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज सुबह तड़के निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने निधन के बाद धनकुबेर राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Wife Rekha Jhunjhunwala), बेटी निष्ठा झुनझुनवाला (Nishtha Jhunjhunwala), आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhunwala) और आर्यमन झुनझुनवाला (Aryaman Jhunjhunwala) को अकेला छोड़ गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला कि नेटवर्थ 40 हजार करोड रुपए (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) की बताई जा रही है।
कैसा है राकेश झुनझुनवाला का आलीशान घर
धन कुबेर भंडारी राकेश झुनझुनवाला के घर की तुलना देश के सबसे अमीर कारोबारी अंबानी परिवार के एंटीलिया (Mukesh Ambani house Antilia) से की जाती है। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग का हर कोना अत्याधुनिक सुविधा और कंफर्ट से लैस है। राकेश झुनझुनवाला ने 14 मंजिल की इस इमारत (Rakesh Jhunjhunwala Luxury House) को दो बार में खरीदा था, ऐसे में आप खुद इसकी कीमत (Rakesh Jhunjhunwala Luxury House Price) का अंदाजा लगा सकते हैं।
70 हजार स्क्वायर फीट में फैला है राकेश झुनझुनवाला का बंगला
राकेश झुनझुनवाला ने पहले इस घर के 7 फ्लोर खरीदे थे। इसके ठीक कुछ साल बाद उन्होंने बाकी के बचे 7 फ्लोर भी अपने नाम कर लिए थे। मनीकंट्रोल द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला वाले का यह आलीशान बंगला 70,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है।
12वीं मंजिल पर पत्नी के साथ रहते थे राकेश झुनझुनवाला
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राकेश झुनझुनवाला अपने इस आलीशान महल में अपनी पत्नी के साथ 12वीं मंजिल पर रहते थे, जहां पर एक ड्रेसिंग रूम, सेपरेट बाथरूम, एक लिविंग एरिया, एक सैलून, एक पैंट्री और एक बड़ी बालकनी के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी कई खास इंतजाम किए गए हैं।
371 करोड रुपए में खरीदी था इसका एरिया
धनकुबेर राकेश झुनझुनवाला का यह आलीशान घर (Rakesh Jhunjhunwala Luxury House Inside Photos) मालाबार हिल्स के बीजी खेरी मार्ग पर है। इस प्रॉपर्टी का एरिया 2701 फीट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले यहां पर 14 फ्लैट थे, जिन्हें बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने 371 करोड रुपए में खरीदा (Rakesh Jhunjhunwala Luxury House Price) और बाद में इसे तोड़कर अपना आलीशान बंगला बनवाया था।
11वीं मंजिल पर रहते हैं बच्चे
राकेश झुनझुनवाला के इस घर में बेडरूम के अलावा हर फ्लोर पर ड्रेसिंग रूम, लिविंग रूम, सेपरेट बाथरूम भी है। साथ ही यहां पर कुछ फ्लोर पर बाल्कनी, पैंट्री और सैलून भी बनाए गए हैं। इस घर की 11वीं मंजिल पर उनके बच्चों के बेडरूम है।
10वीं मंजिल पर है खूबसूरत पूजा घर
साथ ही इसकी दसवीं मंजिल को आने-जाने वालों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यहां पर पूजा घर, किचन और लिविंग रूम भी है। इस आलीशान घर की सबसे खास बात यह है कि इसमें फुटबॉल कोर्ट, पार्किंग स्पेस भी है, जिसे 9 में फ्लोर पर सेट किया गया है।
इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला के इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल, जिम, होम थिएटर के साथ-साथ एक वेजिटेबल गार्डन भी बनाया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाता है। इसके अलावा 14वीं मंजिल पर एक शानदार स्विमिंग पूल, पिज्जा कॉर्नर, आउट डोर टेरेस, रीहीटिंग किचन भी बनाया गया है। साथ ही घर की 8वीं मंजिल पर मसाज रूम की सुविधा भी दी गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024