कई सारे ट्रेनों के समय सारणी व रूट में हाल के दिनों में बदलाव किये गए हैं। कई ट्रेन ऐसे हैं जिसके समय रूट में बदलाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में पटना के राजेंद्र नगर से नई दिल्ली तथा नई दिल्ली से राजेंद्र नगर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 12309-12310 राजधानी एक्प्रेस के मार्ग में परिवर्तन किए जाने की सम्भावना है। हालाकि इस बदलाव का असर नई दिल्ली या पटना पहुंचने के समय में कुछ ज्यादा नहीं होगा।
जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इस ट्रेन के राजेंद्र नगर से खुलने व पहुंचने के समय में थोड़ा बदलाव हो सकता है। प्रस्ताव में यह कहा गया है कि यह ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन से वाराणसी और वहां से प्रयागराज जंक्शन का रुख कर सकती है। आपको बता दें कि इस सम्बन्ध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रेल ट्रैकर वेबसाइट से जारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेन संख्या 12309/12310 राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को डीडीयू-वाराणसी-प्रयाग राज के रास्ते परिचालित किए जाने की योजना है। इससे पहले यह ट्रेन डीडीयू से सीधे प्रयागराज जंक्शन के लिए परिचालित की जाती थी। इसके रूट में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन, नए प्रस्ताव की मानें, तो यह डीडीयू से वाराणसी के रास्ते जंघई, फाफामऊ होते हुए प्रयागराज तक जाएगी। रूट बदलने से पहले के मुकाबले डेढ़ से दो घंटे तक ज्यादा समय लग सकता है।
डीडीयू और प्रयागराज के बीच नई समय सारणी जल्द ही घोषित किए जाने की भी बात सामने आई है। नई समय सारणी के मुतबिक राजधानी एक्सप्रेस रात के 8:35 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी जबकि 8:45 बजे ट्रेन शुरू हो जाएगी और 9:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी, फिर वहाँ से 9:45 में रवाना होगी। यह ट्रेन 12.08 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। फिर वहाँ से अगले दिन सुबह 7.40 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। शाम 5:10 बजे यह ट्रेन पुनः नई दिल्ली से खुलकर प्रयागराज रात के 12:20 बजे पहुंच जाएगी।फिर 2.30 बजे वाराणसी और 3.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल, पटना के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को ट्रेन के समय और रूट के बदलाव के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। अतः पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने अभी तक कोई अधिसूचना या नई समय सारणी जारी नहीं की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाल में ही पटना के महेंद्रू घाट में मंडल संसदीय समिति की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह तथा पांच अन्य सांसदों ने राजधानी एक्सप्रेस के वाराणसी से होकर परिचालित किए जाने का तीव्र विरोध किया है। नई ट्रेन को राजधानी की ही तर्ज पर नई परिचालित किए जाने की मांग की गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024