नेपाल के जनकपुर से मधुबनी के जयनगर तक रेलवे भरेगी रफ्तार, परिचालन की सारी तैयारियां हुई पूरी

बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर तक जल्द ही रेलगाड़ी से यात्रा की जा सकेगी। नेपाल के यातायात मंत्री रेणु कुमारी यादव द्वारा मंगलवार को ये बातें कही गई। रेणु कुमारी यादव जयनगर से सटे नेपाल के इनर्वा रेलवे स्टेशन के दौरे पर पहुंची थीं, जिस दौरान उन्होंने भारत सरकार का आभार जताते हुए जयनगर से जनकपुर कुर्था के बीच रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की और कहा कि इसमें भारत सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

कोरोना संक्रमण के चलते और बाढ़ की समस्या और कुछ तकनीकी कारणों से जयनगर-जनकपुर के बीच रेल सेवा की शुरुआत होने मेंथोड़ा विलम्ब हुआ लेकिन नेपाल सरकार ने अब सभी परेशानियों को दूर कर लिया है, और शीघ्र ही इस रूट पर ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी।

नेपाल की यातायात मंत्री ने यह भी कहा भारत और नेपाल केवल पड़ोसी देश नहीं हैं, उन दोनों के बीच समधियाना (समधी का रिश्ता) रिश्ता है। दोनों देशों के बीच रिश्तेदारी का सम्बन्ध रहा है। ऐसे मे यह ट्रेन सेवा दोनों देशों के सम्बन्धो को मधुर बनाने और रिश्तों को एक नया पुल देने का काम करेगी। नेपाल के इनर्वा रेलवे स्टेशन पर मीडिया से हुए बातचीत में रेणु कुमारी यादव ने बताया कि जयनगर से जनकपुर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से दोनों देशों के नागरिक एक देश से दूसरे देश जा सकेंगे, इससे ना सिर्फ आवाजाही बढ़ेगी, बल्कि स दोनों देशों की संस्कृति समृद्ध होगी और व्यापारिक रिश्तों को भी नया आयाम मिलेगा।

रेणु कुमारी यादव ने अपने दौरे मे इनर्वा रेलवे स्टेशन पर बने भंसार कार्यालय, कंट्रोल रूम और टिकट काउंटर का खुद से नीरीक्षण किया। इस दौरान नेपाल रेलवे के अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Manish Kumar