Purvanchal Express Extended In Bihar: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बिहार को पहले एक्सप्रेस-वे (Expressway In Bihar) की मंजूरी मिल गई है। इस कड़ी में यूपी के गाजीपुर से शुरू होने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अब बक्सर तक बढ़ाया जाएगा, जिसका फायदा लखनऊ से पटना जाने वाले लोगों को मिलेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express) के एक्सटेंड किए जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- यूपी के पूर्वांचल में 618 करोड़ की लागत से 17 किलोमीटर लंबाई के ग्रीनफील्ड चार लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति दे दी गई है, जिसके बाद यूपी सरकार द्वारा बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लखनऊ के बिहार से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट जल्द ही युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा।
फोरलेन बनेगा एनएच-122
केंद्र सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर-बरौनी और मोकामा-मुंगेर फोरलेन एनएच के निर्माण को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में इन सड़कों को फोरलेन बनाने का काम भी किया जा रहा है। इन सड़कों के फोरलेन बन जाने से यातायात सुविधा का विकास होगा। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना तक पहुंचने के समय में भी बचत होगी। मुजफ्फरपुर-बरौनी के बीच मौजूदा समय में 2 लेन एनएच-122 की चौड़ाई को बढ़ा कर फोरलेन करने की योजना चल रही है। यह 116.23 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी।
बिहार के बक्सर तक पहुंचेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आगे बढ़ाते हुए बिहार के बक्सर तक पहुंचाया जाएगा। ऐसे में पटना से बक्सर के करीब 125 किलोमीटर की लंबाई में फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। दोनों सड़कों पर आवागमन शुरू होने के बाद पटना से बक्सर-हैदरिया से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली तक सफर करना आसान हो जाएगा।
फोरलेन होंगी बिहार की ये सड़के
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बक्सर के हैदरिया तक फोरलेन सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। 1069 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से यहां करीबन 22.66 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर पर केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसका काम तेज स्पीड से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस सड़क के निर्माण कार्य को इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024