Pure ePluto 7G Max: प्योर ईवी ने ओला से कम कीमत लॉन्च किया ज्यादा रेंज वाला ईप्लूटो 7जी मैक्स स्कूटर, दिखने मे भी है झकास

Pure ePluto 7G Max: अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड चल रहा है। पर जैसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम आता है तो लोगों के मुंह पर सबसे पहले ओला का ही नाम आता है। परंतु देसी कंपनियां भी पीछे अब नहीं रही है। इसी कड़ी में प्योर ईवी (Pure EV) ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ईप्लूटो 7जी मैक्स (ePluto 7G Max) को लांच कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्कूटर ओला से कम कीमत में उससे ज्यादा रेंज दे रही है और दिखने में भी काफी झकास है। तो आइये इस स्कूटर के बारे में सारे डिटेल आपको बताते हैं-

बता दें कि प्योर ईवी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ईप्लूटो 7जी मैक्स (ePluto 7G Max) की कीमत 114,999 है। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। वही कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी फेस्टिवल सीजन से होने लगेगी। इस स्कूटर को देखने पर आपको अपने पुराने स्कूटर की याद ताजा हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला के S1 प्रो से मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी कीमत 147,499 रुपए है। देखा जाए तो इसकी कीमत में 32500 का अंतर पहले ही दिख रहा है।

ईप्लूटो 7जी मैक्स की बैटरी और रेंज

ब की ईप्लूटो 7जी मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात कर तो कंपनी का ऐसा दावा है कि सिंगर चार्ज पर यह  210 किलोमीटर का रेंज देगा। यानी कि इस कीमत में इतनी रेंज देने वाली यह पहली स्कूटर है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3.5 के लिथियम आयन  बैटरी दिया गया है, जिसकी मोटर 3.5 बीएचपी की पिक जनरेट करता है। इसमें AIS-156 सर्टिफाइड बैटरी पैक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दी गई है।

ePluto 7G Max के फिचर

इसकी फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में रिवर्स मोड, हिल स्टार्ट असिस्टेंट, डाउनहिल असिस्टेंट, कोस्टिंग रीजेन और बैटरी लंबे चलने के लिए AI जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लाया गया है, जिसमें रेड, ग्रे, वाइट और मैट ब्लैक शामिल है। इसमें एलईडी लाइट्स के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल रहा है। यह स्मार्ट रीजेनरेटिव टेक्नोलॉजी से युक्त है। इसमें रिवर्स मोड असिस्टेंट और पार्किंग असिस्टेंट भी दिया गया है जो की इसे काफी अनूठा बनाता है।

कितनी मिल रही वारंटी

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी की बात करते हैं सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के में रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको तीन राइटिंग मोड भी मिलेंगे। कंपनी इस स्कूटर पर 60000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड बैटरी वारंटी दे रही है। साथ ही कंपनी 70000 किलोमीटर के एक्सटेंड वारंटी करने का भी ऑफर भी दे रही है। इसके लॉन्चिंग पर कंपनी के सीईओ और फाउंडर रोहित बडेरा ने कहा कि उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का 7G  मॉडल उन लोगों के लिए है जो आमतौर पर रोज 100 किलोमीटर का सफर करते हैं।  

ये भी पढे- कभी दिवालिया होने के कगार पर आ गई थी रॉयल एनफील्ड, इस शख्स की वजह से बनी फिर से देश की शान

Manish Kumar