अपनी गाड़ी के लिए लेना चाहते हैं VIP नंबर? समझें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

वाहन खरीदते हैं हुए हर किसी की एक ख्वाहिश होती है, खरीदार किसी खास नंबर मिलने की उम्मीद लगाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर (Ragistration Number ) के VIP है या सामान्य होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कुछ लोग इस मामले में जुनूनी होते हैं कि गाड़ी मे उन्हें एक खास नंबर ही चाहिए, भले ही इसमें खर्चा आए, लेकिन उन्हें यही चाहिए। बाइक हो या कार, वीआईपी नंबर के जुनूनी पैसे खर्च करके भी अपना मनचाहा रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल करते हैं। आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

वीआईपी नंबर पाने का प्रोसेस (Process to get VIP number?)

VIP नंबर की चाहत में अब आपको आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि ऑनलाइन (Online) process पूरा करके आप वीआईपी नंबर पा सकते हैं। हम आपको वे सारी प्रक्रिया यहाँ स्टेप (step) के साथ बताने जा रहे हैं

1. सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर लें और पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्टर करें।

2. रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी पसंद का वीआईपी नंबर यहां डालें।

3. नंबर डालने के बाद आपको अपनी पसंद की नंबर प्लेट के लिए शुल्क जमा करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

4. इस शुल्क का पेमेंट (Payment) पूरा करने के बाद आप अपने चहेते नंबर के लिए आप बोली लगाते हैं।

5. एक बात ध्यान देनेवाली है कि जो नंबर आपको चाहिए, उसके लिए आप सबसे बोली लगाएं।

6. लगाई गई बोली के बाद यदि आप वीआईपी नंबर को पाने में कामयाब हो जाते हैं तो आप इसके अलॉटमेंट की डिजिटल और हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें।

7. बोली की राशि की रकम का जब आपके द्वारा भुगतान कर दिया जाता है तो उनके तुरंत बाद आपकी पसंद का नंबर आपको अलॉट (Allot) कर दिया जाता है।

वीआईपी नंबर प्लेट का शुल्क (Two-Wheeler)

यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि वीआईपी नंबर प्लेट के लिए विभिन्न राज्य अलग-अलग दर से शुल्क वसूलते हैं। दिल्ली (Delhi) में दो-पहिया वाहन के लिए वीआईपी नंबर लेने का शुल्क 1,000 रुपये है, इसके साथ ही जिस भी किस्म की नंबर का आपके द्वारा चुनाव किया जाता है, उस वीआईपी नंबर के लिए आपको अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होता है।

वीआईपी नंबर – एडवांस पेमेंट

  • सुपर एलीट नंबर – 5 लाख रुपये
  • सिंगल-डिजिट नंबर – 3 लाख रुपये
  • सेमी-फैन्सी नंबर – 1 लाख रुपये
  • अन्य वीआईपी नंबर – 2 लाख रुपये

ऑनलाइन चेक करें कि आपकी पसंद का वीआईपी नंबर उपलब्ध है या नहीं

अपनी पसंद के VIP नंबर लेने के लिए आपको यह भी पता लगाना होगा कि आपकी पसंद का नंबर उपलब्ध (available) है या नहीं। रजिस्ट्रेशन करने से पहले ही आपको इस सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए, आप यह जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। तो अपना पसन्दीदा नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें, यहाँ आपको बता रहे हैं

  • मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
  • ‘चॉइस नंबर’ पर अपनी पसंद का नंबर दर्ज करें और क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने राज्य और आरटीओ का नाम दर्ज करना होगा।
  • अगर आपकी जानकारी सही होगी तो वेबसाइट आपको उस पेज पर ले जाएगी जहां तमाम वीआईपी नंबर उपलब्ध हैं।
  • यहां से आप अपनी पसन्दीदा नंबर चयन कर सकते हैं और इस तरह अपनी बाइक को एक शानदार नंबर प्लेट दिलाने की प्रक्रिया पूरी होती है।
Manish Kumar