Priyanka Chopra की लाडली ने लुटा लोगों का दिल, पिता निक जोनास संग Malti ने स्टोज पर की मस्ती

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Jonas: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। प्रियंका हाल ही में अपने पति निक जोनास के रॉयल अल्बर्ट म्यूजिक कंसर्ट में शामिल हुई। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन वायरल तस्वीरों में सबका ध्यान प्रियंका और निक की लाडली मालती मैरी जोनास ने खींच लिया है।

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Jonas

पापा के कॉन्सर्ट में मालती जोनास ने मचाया धमाल

निक जोनास के इस कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में जहां निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वही मालती मैरी भी अपने स्टेज डेब्यू से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आई है। दरअसल इस कंसर्ट के शुरू होने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा मालती मैरिज जोनास के साथ खेलती नजर आई थी।

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Jonas

वहीं इसके बाद जब निक जोनास स्टेज पर पहुंचे तो यहां भी वह अपने पिता के साथ स्टेज पर मस्ती करने पहुंच गई। मालती ने इस दौरान हेडफोन लगाए हुए थे और काफी खुश अंदाज में अपने पिता ने स्टेज पर मस्ती करती दिखाई दी।

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Jonas

प्रियंका-निक की केमेस्ट्री ने लुटा दिल

बात आउटफिट की करें तो बता दे इस दौरान जहां प्रियंका चोपड़ा ने बॉडी फिटेड लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, तो वही निक जोनास ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। वायरल तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी मां भी दिखाई दी। मां बेटी के इस बॉन्डिग ने काफी प्यार बटोरा है। बता दे प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए यह भी बताया है कि इस दौरान पति के कॉन्सर्ट के लिए अपनी मां मधु को उन्होंने खुद तैयार किया था। उन्होंने मां के बाल कर्ल किए और उन्हें काफी स्टाइलिश अलग लुक भी दिया।

Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Jonas

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के इस कंसर्ट की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्या रात थी… इन तस्वीरों में शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। जहां इसे लाइक करने वालों की भरमार लगी हुई है, तो वही कमेंट करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। हर कोई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की रोमांटिक केमिस्ट्री की तारीफें करता नजर आ रहा है। तो वही नन्ही मालती मैरी जोनास ने भी सबका ध्यान खींच लिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।