दानापुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों दाम को वापस से घटा दिए गये हैं। बता दे कि पहले सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य दस रुपये रखे गए थे। लेकिन कुछ स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढाकर 50 रूपये कर दिए गए थे। लेकिन एक बार फिर से रेल मंडल की ओर से इसकी अनुमति मिलने के बाद अब शनिवार से नया आदेश प्रभावी हो गया है और अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए दस रूपए ही चुकाने होंगे।
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में प्लटेफॉर्म टिकटों के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिये गये थे। लेकिन अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बिहार में अब थम चुकी है। कोरोना संक्रमण नियंत्रित होते ही ट्रेनों में सफर शुरु हो चुका था लेकिन प्लेटफॉर्म टिकट का महंगा मूल्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था।
मालूम हो कि दानापुर रेल मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट कोरोनाकाल की ही तरह 50 रुपये में ही दिये जा रहे थे। टिकट की महँगी दर को देखते हुए ज्यादातर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म टिकट ही लेना बंद कर दिया था और इसके बदले जुगाड़ यह निकाल लिया कि नजदीकी स्टेशन का टिकट लेने लगे। ऐसे मे अमूनन किसी अगले स्टेशन का टिकट 10 से 20 रुपये में मिल जाता और उनके 30 से 40 रुपये की बचत हो जाती थी। लेकिन यह मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा था कि स्थिति सामान्य होने के बाद भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम मे कमी क्यूँ नहीं की जा रही है।
इन स्टेशनों पर मिलेगें 50 के बदले 10 रुपये मे प्लेटफॉर्म टिकट
पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत केवल दानापुर मंडल के 13 बड़े छोटे स्टेशनों पर ही प्लेटफॉर्म टिकट बढ़े हुए मूल्य पर मिल रहा था। इसे कम करने के मुद्दे पर रेलवे के अधिकारी कई दिनों तक टालमटोल करते रहे। समीक्षा की बात कहकर टाल मटोल होती रही लेकिन अब जाकर इसमें बदलाव कर दिया गया है। पटना जंक्शन पर रविवार से 50 रुपये के बदले अब 10 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट दिये जा रहे हैं। राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र, मोकामा, डुमरांव, पटना साहिब, बिहटा, दानापुर, बक्सर समेत कई अन्य स्टेशनों पर ये बदलाव किया जा चुका है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024