पेट्रोल-डीजल का नया मूल्य किया गया जारी, देखें पटना,चेन्नई और बेंगलुरु मे कहां है सबसे सस्ता

Petrol Diesel Price Today: पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल का मूल्य अधिक होने के बाद डेढ़ महीने से अधिक समय से मूल्य में कुछ राहत दी गई है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गुरुवार को नए मूल्य की सूची जारी की गई हैं। जारी किए गए नए मूल्य के मुताबिक गुरूवार को देश के वित्तीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा रहा, यहाँ पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर रही और देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल सबसे सस्ता बिका। यहाँ पेट्रोल की कीमत 90.41 रुपये प्रति लीटर रही। अगर बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहाँ पेट्रोल कोलकाता जहां पेट्रोल की कीमत 104.60 लीटर रही, चेन्नई जहां पेट्रोल 101.40 रूपये लीटर रहा और बेंगलुरु जहां पेट्रोल की कीमत 100.58 रूपये लीटर रही, से भी महंगा है।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आपके शहर मे पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है, यह आप हर रोज़ SMS के जरिए भी पता कर सकते है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर तथा एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर send करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर send किया जा सकता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ की इंटरनेशनल मार्किट में क्रूड के मूल्य के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें निर्धारित की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा नए कीमतों की समीक्षा की जाती है, फिर इसके आधार पर रोज़ का पेट्रोल और डीजल का मूल्य निर्धारित किया जाता है। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा प्रतिदिन सुबह जी 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई दरें निर्धारित की जाती है और मूल्य में संशोधन की सूची जारी की जाती है।

आइए जानते हैं कि कहां सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है-

देश के मुख्य शहरों में गुरूवार को इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)

  • श्रीगंगानगर 112.11, 95.26
  • मुंबई 109.98, 94.14
  • भोपाल 107.23, 90.87
  • जयपुर 107.06 ,90.70
  • पटना 105.90, 91.09
  • कोलकाता 104.67, 89.79
  • चेन्नई 101.40, 91.43
  • बेंगलुरु 100.58, 85.01
  • रांची 98.52, 91.56
  • नोएडा 95.51, 87.01
  • दिल्ली 95.41, 86.67
  • लखनऊ 95.28, 86.80
  • चंडीगढ़ 94.23, 80.90
  • पोर्ट ब्लेयर 82.96, 77.13

स्रोत: आईओसी

Manish Kumar