नए सत्र में दाखिले (New Admission Session Open) के लिए इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। नए सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए पटना विश्वविद्यालय (Patna University) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पटना विश्वविद्यालय में नामांकन (Patna University Admission Open) लेने वाले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट http://www.pup.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। स्टेप वाइज वेबसाइट पर भरने के बारे में बताया गया है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन में पूरी तरह पढ़ने के बाद ही फॉर्म फिल अप करें।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्नातक एवं वोकेशनल कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। वैसे छात्र ही अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक हासिल किया है। आवेदन करने वाले छात्रों को शुल्क के तौर पर 1100 रुपए का भुगतान करना होगा। दोनों कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा भी अलग- अलग होगा। छात्रों का नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के तहत किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी ने इस साल नोडल कॉलेज बीएन कॉलेज को बनाया है। बीएन कॉलेज ही दाखिला की प्रक्रिया करवाएगा। इस बारे स्टूडेंट्स को ज्यादा ऑप्शंस नहीं मिलेंगे। एक छात्र केवल छह ऑनर्स विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं पटना यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। छात्र 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। एंट्रेंस एग्जाम 25 और 26 जुलाई को होगी।
बताते चलें कि इस बार पटना विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में कुल 4796 सीटों पर दाखिला होगा। अलग-अलग कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम के सामान्य कोर्सों के लिए विभिन्न कालेजों में कुल 3256 सीटें पिछले वर्ष थी। शिक्षा विभाग द्वारा बाद में 515 सीट बढ़ाई गई थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024