कहते हैं कि प्यार अमर होता है। प्यार करनेवाले दुनिया की परवाह नहीं करते। आजकल के युवा प्यार में कोई भी कदम उठाने से पहले यह नहीं सोचते कि उनके इस कदम से उनके अपनों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ऐसी हीं एक विचलित कर देने वाली घटना राजधानी पटना से सामने आई है जहाँ पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ स्थित एक होटल के कमरे में ठहरे प्रेमी युगल ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की।
घटना शनिवार शाम की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर प्रेमी युगल को लहूलुहान हालात में पास स्थित कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया , जहाँ दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उक्त प्रेमी युगल की पहचान सुपौल के रहने वाले 23 वर्षीय अजय कुमार और 23 वर्षीय चंचल कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव के निशान हैं।
कमरे से बरामद सामान को जब्त किया गया
होटल के उक्त कमरे में मौजूद सामान को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। कमरे से मोबाइल फ़ोन सहित कुछ अन्य सामान पुलिस द्वारा बरामद किया गया है जिसकी जाँच की जा रही है।
घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा ??
घटना के संदर्भ में पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। प्रेमी युगल ने अपनी गर्दन ब्लेड से काट ली है जिससे उनकी स्थिति वर्तमान में काफी गंभीर है । दोनों के सेहत में सुधार होने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा वहीं दोनों की पहचान की पुष्टि होने के बाद उनके परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी गयी है।
उन्होंने ई घटना के संबंध में आगे बताया कि , ” दोनों दोपहर करीब 1 बजे सुपौल से पटना आकर कुर्जी मोड़ स्थित होटल में एक कमरा बुक कर रह रहे थे। शाम करीब छह बजे रेस्टोरेंट के एक कर्मी ने देखा कि दोनों युवक-युवती कमरे में तड़प रहे हैं और उनकी गर्दन से खून बह रहा है। गर्दन में गहरे जख्म के निशान थे और पास में ही एक ब्लेड गिरा था। उक्त कर्मी के शोर मचाने पर अन्य स्टाफ आए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की वास्तविक वजह तालाश करने में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस की एक टीम कमरे में तलाशी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों की गर्दन के अलावा शरीर पर अन्य अंगों पर भी जख्म के निशान मौजूद थे। वहीं कमरे में मौजूद सामानों को जब्त करने के बाद उसकी तलाशी ली गई। पुलिस इस घटना की पूरी तहकीकात में जुट गई है।
सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या बात थी कि दोनों को अपनी जान लेने के लिए मजबूर होना पड़ा?? क्या उनपर किसी तरह का दबाव था या फिर कुछ और ?? यह सारी चीजें तो पुलिस की जाँच – पड़ताल के बाद हीं सामने आ पाएँगी। फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में लगी हुई है।।