पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इसमें पटेल चौक से अणे मार्ग, पटेल नगर के बाबा चौक से बांस घाट व राजापुर पुल तक और पीरमुहानी चौक से लेकर गांधी मैदान थाना तक के सभी इलाके शामिल किए जाएंगे। बीते दिन में मंगलवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहरी स्तरीय फोरम की छठी बैठक संपन्न की गई जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है। पटना स्मार्ट सिटी के अंदर तकरीबन 61 एकड़ और विस्तार करने की योजना है। इसके बाद नगर विकास आवास विभाग को प्रस्ताव सौंपा जाएगा। विभाग से प्रस्ताव पर सहमति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
वहीं एबीडी इलाके के विस्तार के पश्चात पटेल नगर नाला, सर्पेंटाइन नाला, बांस घाट में शमशानघाट निर्माण से जुड़े परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। इससे पूर्व सीएलएएफ की पांचवी बैठक में एबीडी का दायरा 817.35 एकड़ था जिसे 61 एकड़ बढ़ाकर अब 1786.35 एकड़ किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा एबीडी एरिया बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जबकि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा सभी होल्डर्स के बैठक के बाद इस प्रस्ताव पर मंथन किया जा रहा है।
ड्रेनेज व्यवस्था होगी चकाचक
स्मार्ट सिटी की बैठक में महापौर सीता साहू ने कहा कि आनंदपुरी नाला, सर्पेंटाइन नाला व अन्य नालों का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। पूरे शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को इन सभी प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतर किया जाएगा। दीघा के विधायक संदीप चौरसिया ने कहा कि बाबा चौक पटेल नगर से राजापुर तक वाले नाले को बेहतर बनाई जाएगी। सड़क निर्माण से लोगों का राह आसान हो जाएगा।
आईआईटी पटना के निदेशक पीएन सिंह ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी को एक टीम तैयार कर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सभी परियोजनाओं को समय दर समय मुआयना करते रहना चाहिए और बेहतर सुझाव के लिए टीम को आगे करना चाहिए। बैठक में कई लोग उपस्थित थे।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023