पटना के इन टॉप स्कूलों ने एडमिशन के लिए निकाला डेट, जानिए कितनी है फॉर्म की कीमत

School Admission in Patna: बिहार की राजधानी पटना के ज्यादातर स्कूलों में एलकेजी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।। इस कड़ी में कुछ स्कूलों में इसी महीने यानी दिसंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी वहीं कई स्कूलों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी। एडमिशन से जुड़े सभी अपडेट्स के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आपको स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ नोटिस बोर्ड पर भी इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। शहर के अधिकांश बड़े स्कूलों में एडमिशन के फॉर्म 1000 रुपए या उससे अधिक रखी गई है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन नीचे दिए गए किसी भी स्कूल में कराना चाहते हैं, तो इससे जुड़ी सभी जानकारियां पढ़ लें।

डॉन बॉस्को अकैडमी

डॉन बॉस्को अकैडमी

पटना के नामी-गिरामी स्कूलों में डॉन बॉस्को अकैडमी का नाम टॉप लिस्ट में आता है। इस स्कूल में एलकेजी एडमिशन के फॉर्म 16 से 19 दिसंबर तक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे। बता दे इस फॉर्म की कीमत ₹1150 है। ऐसे में अगर आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो इन तारीखों को अपने शेड्यूल में पहले ही सेट कर लें।

मैरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल

मैरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल

पटना के मशहूर स्कूलों में मैरी वार्ड किंडरगार्टेन स्कूल का नाम भी आता है। इस स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो जाएगी। एडमिशन फॉर्म के लिए आपको संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल जाना होगा, जहां के कैंपस से आप इसका फॉर्म हासिल कर सकते हैं। 7 जनवरी की सुबह 8:00 से 12:00 तक इसके फॉर्म बांटे जाएंगे। उसके साथ ही उसी दिन दोपहर 1:00 बजे फॉर्म को जमा भी कराना है। फॉर्म की कीमत 1000 रुपए रखी गई है। इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि स्कूल में एलकेजी एडमिशन के बच्चे की उम्र अप्रैल 2023 तक 4 साल की होनी चाहिए।

संत करेंस हाई स्कूल

संत करेंस हाई स्कूल

इसमें अगला नाम संत करेंस हाई स्कूल का है, जिसमें क्लास वन के एडमिशन 5 जनवरी से शुरू होंगे। 5 जनवरी के बाद आप स्कूल के फॉर्म भर सकते हैं। स्कूल की ओर से कैंडिडेट और उनके माता-पिता को एक इंटरेक्शन सेक्शन की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। इसी प्रक्रिया के तहत स्कूल में बच्चों का एडमिशन होगा।

लोयोला मोंटसरी स्कूल

लोयोला मोंटसरी स्कूल

इस लिस्ट में अगला नाम लोयोला मोंटसरी स्कूल का है, जिसमें एलकेजी ऐडमिशन की प्रक्रिया 17 से 23 दिसंबर के बीच शुरू होगी। इस दौरान स्कूल के आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म अपलोड किए जाएंगे, यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1000 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट भी करनी होगी। फॉर्म की हार्ड कॉपी में दी गई आधिकारिक तिथि से पहले आपको स्कूल में जमा करने होंगी।

Kavita Tiwari