पटना: 14 करोड़ की डकैती का वीडियो आया सामने, वीडियो देख पुलिस के भी उड़े होश

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में हुई 14 करोड़ की डकैती को नौसिखियों ने अंजाम दिया है। बता दें यह डकैती एसएस ज्वेलर्स (Robbery In Jewellery shop) के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा (Patna Robbery CCTV Footage) में कैद हो गई है। इस डकैती का 13 मिनट 56 सेकंड का फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इन डकैतों को लेकर अनुमान लगा रही है कि यह नौसिखिए है। दरअसल वीडियो (Robbery CCTV Footage) में साफ नजर आ रहा है कि डकैत दुकान में घुसते ही एक-दूसरे से टकराने लगते हैं। इस दौरान उन्होंने आपा-धापी में अपना ज्यादा समय लगा दिया था। जेवरात समेट कर बैग में रखने में उन्हें करीबन 8 मिनट लगे। अमूमन डकैती के दूसरे मामलों में देखा जाए तो पेशेवर अपराधियों को इस तरह की घटना को अंजाम देने में इतना समय नहीं लगता।

जांच में जु़टी विशेष टीम

पटना के एसएस ज्वेलर्स की दुकान में हुई इस डकैती की जांच पड़ताल एक विशेष टीम कर रही है। इस टीम के एक अधिकारी का कहना है कि फुटेज के अवलोकन से यह जानकारी मिलती है कि अंदर गए एक अपराधी के हाथ में रिवाल्वर था। वह हथियार लेकर इधर उधर देख रहा था, तभी एक डकैत ने जेवरात भरने के लिए बैग उसकी और बढ़ा दिया। वही इसने बैग पकड़ने के लिए दोनों हाथ लगाए तो इस दौरान हाथ से रिवाल्वर छूटने लगा, तो उसे संभालने के चक्कर में उसे गोली भी चल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर उस बिल्डिंग में संचालित दूसरी दुकान के कारोबारी और स्टाफ उस तरफ दौड़ पड़े।

पूछताछ में नहीं हुआ कोई खुलासा

इस दौरान पुलिस ने एक साधु को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में साधु से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। वह लगातार पूछताछ में एक ही रट लगा रहा है कि रवि ने इस डकैती की साजिश रची थी। इसके अलावा वह सरगना के बारे में और कुछ नहीं जानता। यहां तक कि उसके साथ डाका डालने आए साथियों के नाम से ज्यादा उसके पास कोई जानकारी नहीं है। वह गिरोह के मास्टरमाइंड के बारे में भी कुछ भी नहीं जानता।

उसने पूछताछ में बताया कि वह 2 महीने पहले रवि के संपर्क में आया था। उसने उसे बड़ा काम करना है, कहकर जहानाबाद बुलाया था। इसके बाद इस पूरी घटना की साजिश रची गई और उसे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज में सामने आई जानकारी के आधार पर पूछताछ कर रही है।

Kavita Tiwari