Patna Junction Parking Rate : अगर आप भी पटना जंक्शन पर आते जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल पटना जंक्शन की पार्किंग का संचालन अब नए ठेकेदारों के जिम्में आ गया है, जिसके मुताबिक 15 जनवरी से रेलवे के यह नए ठेकेदार पार्किंग एरिया के एक साइड के एरिया का पूरा कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि इस दौरान आपके लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि इन नए ठेकेदारों ने पार्किंग के दाम बढ़ा दिए हैं। मालूम हो कि सोमवार यानी आज ही पुराने ठेकेदारों ने नई कंपनी को इसका पूरा हैंडोवर सौंप दिया है। ऐसे में आप भी पटना जंक्शन पर अपनी गाड़ी को पार्क करने से पहले उसके नए दामों के बारे में और नए नियमों के बारे में जरूर जान लें।
बदल गए हैं पटना जंक्शन पर पार्किंग के रेट
पटना जंक्शन पर महावीर मंदिर के पीछे की साइड दी गई पार्किंग के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नए पार्किंग रेट के मुताबिक अब दो पहिया वाहनों को 2 घंटे के लिए ₹12 देने होंगे, जबकि पहले 12 घंटे के लिए ₹12 लगते थे। वही बात 4 पहिया वाहनों की करें तो बता दें कि अब 4 पहिया वाहनों को 2 घंटे के लिए ₹60 देने होंगे, जबकि पहले 3 घंटे के लिए ₹60 देने होते थे। साथ ही बता दे कि इसके बाद हर घंटे ₹15 अतिरिक्त चार्ज बढ़ाया जाता था। अब नए ठेकेदारों के नए नियमों के मुताबिक ये ₹15 का एक्स्ट्रा चार्ज दूसरे घंटे के बाद से ही शुरू हो जाएगा।
नए ठेकेदारों के मुताबिक अगर आपका चार पहिया वाहन 24 घंटे के लिए पार्किंग एरिया में खड़ा होता है, तो आपको एक दिन यानी 24 घंटो के लिए ₹300 देने होंगे। इसके अलावा 2 पहिया वाहनों को 24 घंटे खड़े करने की बात करें, तो बता दे कि अब 2 घंटे के ₹12 देने होंगे, जो पहले 12 घंटे के लिए देने होते थे। इसके अलावा दो पहिया वाहन पर 12 घंटे के लिए अतिरिक्त ₹12 पहले लिए जाते थे, लेकिन अब 12 घंटे के बाद हर 2 घंटे पर 15, 20, 25 और 30 रुपए के मुताबिक चार्ज बढ़ाया जाएगा।
नए पार्किंग रेट को क्या लेकर क्या है अधिकारियों का कहना
15 जनवरी से इस पार्किंग एरिया का जिम्मा नए ठेकेदारों के जिम्में आया है। इसी के साथ पटना जंक्शन का हनुमान मंदिर एरिया पार्किंग एरिया अब महंगा हो गया है। पुरानी कंपनी ने नई कंपनी को इसका सारा दारोमदार सौंप दिया है। हालांकि बता दें कि अब तक पिक एंड ड्रॉप करने वाले यात्रियों के शुल्क को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे पार्किंग में साइनेज आदि सभी की सुविधा है।