Patna विमान हादसा: कैप्टन मोनिका खन्ना ने सिंगल इंजन पर इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 191 जानें,पूरे देश में हो रही तारीफ

पटना में एक बहुत बड़ा विमान हादसा उस समय चल गया जब टेक-ऑफ के दौरान विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गई, जिसकी वजह से इंजन में आग लग गई। कुछ देर हवा में रहने की के बाद सिंगल इंजन पर इमरजेंसी लैंडिंग करा कर लोगों की जान बचाई गई । सिंगल इंजन पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले पायलट का नाम कैप्टन मोनिका खन्ना है, जिन्होंने विमान में सवार 191 लोगों की जान बचा ली। मोनिका खन्ना की तारीफ आज पूरे देश में हो रही है। जिस कुशलता से इमरजेंसी लैंडिंग कर यात्रियों की जान उन्होने बचाई लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

Patna विमान हादसा

स्पाइस जेट फ्लाइट एसजी 713 कि पायलट मोनिका खन्ना को जैसे ही एक इंजन में पक्षी टकराने से आग लगने की भनक लगी उन्होंने तुरंत ही प्रभावित इंजन को बंद कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्पाइसजेट ने भी कैप्टन मोनिका की काफी तारीफ की है। जैसा कि आपको मालूम है कि पटना हवाई अड्डे के पास ऊंचे ऊंचे पेड़ है इसलिए यहाँ टेक-ऑफ आसान नहीं होती। स्पाइस के बयान के मुताबिक मोनिका खन्ना और उनके साथी फर्स्ट ऑफिसर बलप्रीत सिंह भाटिया    ने इस घटना में होशियारी से काम लिया और एक बड़ा हादसा डाल दिया। वे  शांत रहें और बिल्कुल अच्छे से दिमाग को संभाला। वह दोनों काफी अनुभवी अधिकारी है, स्पाइसजेट को उन पर गर्व है।

Patna विमान हादसा

पूरी घटनाक्रम ऐसा था

रविवार को स्पाइस जेट के विमान एसजी 730 में जो पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, उसमे उड़ान भरते ही   तेज आवाज होने लगी और आग की लपटें भी दिखाई देने लगी। इस पर स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला कंट्रोल रूम को सूचित किया। विमान में आग की लपटों को वहां एचटीसी टावर में बैठे टेक्नीशियन ने भी देखा और तुरंत पायलट को सूचित किया और तुरंत ही हवाई जहाज को हवाई अड्डे पर उतरने के लिए कहा। पायलट ने भी बिल्कुल होशियारी पूर्वक दूसरे इंजन की मदद से विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर दिया, जिससे विमान में सवार 183 वयस्क और 2 बच्चे की जान बच गई। इस विमान में चालक दल के 4 सदस्य भी मौजूद थे। हादसे में किसी भी यात्री की कोई भी क्षति होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को पुनः 5 घंटे बाद दूसरे विमान से दिल्ली भेज दिया गया।

Manish Kumar