पटना बाईपास पर मिलेगी जाम से मुक्ति, अनीसाबाद चौराहे से पटना AIIMS तक 6 लेन एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी

Patna News: पटना के बाईपास पर जाम लगना आम बात हो गई है। अनिसाबाद गोलंबर पर हमेशा जाम देखा जा सकता है, इसके साथ ही रामकृष्ण नगर के आसपास में आजकल काफी जाम देखा जा रहा है। पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्री मंत्रालय ने बिहार वासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। मंत्रालय के द्वारा अनीसाबाद चौराहे से पटना एम्स तक सिक्स लेन एलिवेटेड रोड को मंजूरी दे दी गई है। इस एलिवेटेड सिक्स रोड बन जाने के बाद निश्चित रूप से बाईपास पर जाम से मुक्ति मिलेगी।

अनीसाबाद चौराहे से पटना AIIMS तक 6 लेन एलिवेटेड रोड

अनिसाबाद गोलंबर से लेकर पटना एम्स तक बनने वाले सिक्स लेन एलिवेटेड रोड 7 किलोमीटर लंबा होगा, जो फुलवारी के रास्ते एम्स तक जाएगा। यह सड़क मौजूद एलाइनमेंट पर ही बनाई जाएगी। यह सड़क बाद में NH-138 में मिल जाएगी जो औरंगाबाद तक जाती है। पिछले महीने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

आईसीडी(RCD) काफी समय से इस परियोजना की मंजूरी के लिए दबाव बना रहा था क्योंकि उसका इरादा गया-बख्तियारपुर की ओर जाने वाले मरीजों के लिए सुचारू और निर्वाध सड़क मार्ग स्थापित करना है। गंगा नदी पर जेपी-सेतु के माध्यम से सोनपुर की ओर से एम्स को जोड़ने वाली एक और एलिवेटेड रोड पहले से ही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रॉडिक कंसल्टेंट द्वारा सुझाए गए सुझाव को मंजूर कर लिया है क्योंकि इसके लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

एक छोड़ चितकोहरा जाएगा हवाई अड्डा

प्रारंभिक परियोजना के रिपोर्ट के मुताबिक एलिवेटेड रोड एक छोर चितकोहरा के माध्यम से जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की ओर चला जाएगा। सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्राल (MoRTH)  ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को एक 4-लेन रोड बनाने के भी निर्देश दिये हैं जो एलिवेटेड रोड को NH-30 से जोड़ेगी जो आरा की ओर चली जाएगी।

ये भी पढ़ें- स्नातक पास लड़कियों को दुबारा मिलेगा 50 हजार रुपए के लिए आवेदन करने का मौका, फिर से खुलेगा पोर्टल

आईसीडी(RCD) के एक आधिकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में MoRTH ने इस कार्य योजना के लिए 950 करोड रुपए की राशि निर्धारित की गई है। राज्य सरकार MoRTH से वैशाली के बिदुपुर से पटना में गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन ग्रीनफील्ड पुल के दक्षिणी छोर कच्ची दरगाह तक एक एलिवेटेड रोड  की भी मांग भी कर रही है। ये प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है।

नाथूपुर चौराहे से अनीसाबाद चौराहे तक 4-लेन रोड

इसके अलावा हाल में ही डोभी-गया-पटना सड़क में नाथूपुर चौराहे से अनीसाबाद चौराहे तक 3.90 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क बनाने का जिम्मा चंडीगढ़ की कंपनी एचएस इंजिनियर्स एंड एसोसिएट को दिया गया है। डोभी-गया-पटना सड़क के निर्माण के लिए NHAI राज्य सरकार को जमीन अतिग्रहण की बी मांग कर रही है,जिसकी लागत करीब 600 करोड रुपए होने की संभावना है। बता दें कि नाथूपुर-अनीसाबाद सड़क का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू होने कि पूरी संभावना है।

Manish Kumar