पटना के नए बस पड़ाव, न्यू बाईपास पर रामचक बैरिया के पास बने पाटलिपुत्र अंतर राज्यीय बस टर्मिनल के पास से जाम को खत्म करने के लिए जीरो माइल के पास गोलंबर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा नए बस स्टैंड के गेट संख्या एक को भी दस मीटर तक चौड़ा किए जाने की योजना है। दूर के इलाके से बस पड़ाव पर आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए पटना शहर के विभिन्न हिस्सों मे सिटी बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा बस पड़ाव में जल्द ही 20 रेस्तरां खोले जाएंगे। इससे बस पड़ाव तक आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। जल्द ही ये सभी कार्य पूरे हो जाएंगे।
छठ के बाद पटना के हर छोर के लिए शुरू होगी बस सेवा
नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा गुरुवार के दिन बस स्टेशन और उसके इर्द गिर्द के स्थानो का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने बसों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने के लिए फ्लाईओवर के नीचे की जगह का इस्तेमाल किए जाने का निर्देश दिया है। छठ पर्व के बाद राजधानी पटना के सभी छोर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक सिटी बसों का संचालन किया जाएगा।
बस टर्मिनल में अधूरा निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव के द्वारा नवम्बर के आखिरी तक टर्मिनल की ए, बी और सी बिल्डिंग के सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सहायक व कार्यपालक अभियंता को भी सप्ताह में दो बार मानीटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया गया है। इसके साथ ही काम में विलम्ब होने पर संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
परिसर में खुलेंगे 20 रेस्तरां, नवंबर में आवंटन
बस स्टैंड में स्थापित होटल क्षेत्र में लगभग 20 रेस्तरां खोले जाएंगे। इसके लिए खुला डाक यानी ओपन आक्सन होगा। जिलाधिकारी के स्तर से नवंबर माह तक दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। बता दे कि यह पूरा इलाका वातानुकूलित होगा। प्रधान सचिव ने बताया कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल का संचालन व रखरखाव बेहतर तरह से हो सके इसके लिए एक सप्ताह के अंदर पूर्णकालिक प्रबंधक और उप प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। टर्मिनल में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके, इसके लिए लिए जेनरेटर की सुविधा जारी रखने का निर्देश दिया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024