Video: पटना नगर निगम ने उजाड़ी ग्रैजूएट चायवाली की दुकान, सड़क पर फूट-फूटकर रोती दिखी प्रियंका गुप्ता

पटना के ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता के आए दिन न्यूज़ की सुर्खियां बनी रहती है, और हो भी क्यों ना! इस ग्रेजुएट चाय वाली के पास हमेशा कभी कोई फिल्मी स्टार या तो कभी कोई राजनेता पहुँचते रहता है। हाल में प्रियंका की चाय वाली दुकान के पास चिराग पासवान पहुंचे थे और चाय की चुस्कीली थी। इतना ही नहीं इसके पहले साउथ के स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म  के प्रमोशन के दौरान  प्रियंका गुप्ता की दुकान ग्रेजुएट चाय वाली के पास पहुंचे थे और सेल्फी भी लिए थे। इसके पहले  भोजपुरी के स्टार आकांक्षा सिंह ने भी यहां पर आकर प्रियंका गुप्ता के चाय पी चुकी है। परंतु ऐसी खबर आ रही है कि प्रियंका चाय वाली के ठेला पटना  नगर निगम ने हटा दिया है।

Patna Graduate Chai Wali Priyanka Gupta

पटना नगर निगम ने उजाड़ी ग्रैजूएट चायवाली की दुकान

आपको बाते दें कि  ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें प्रियंका गुप्ता रोते हुए अपना दुखड़ा सुना रही है। वह कह रही है कि हम कहां जाएंगे ऐसे ही तो मुझे रोजगार नहीं मिल पा रहा था, अब मैं खुद अपने से रोजगार कर कर रही हूं और 6 लोगों को रोजगार भी  दे रही  हूं तो आज मुझसे मेरा रोजगार छीन लिया गया। इस दौरान प्रियंका गुप्ता  फूट फूट कर रोती  दिखाई दे रही है। प्रियंका गुप्ता बोल रही है कि मुझे रोजगार मत दीजिए परंतु कम से कम पीएम  मुद्रा लोन को तो फ्लैक्सिबल बनाइये। मुझे बैंक से कोई लोन नहीं मिला है। मैं खुद अपने दम पर रोजगार कर रही हैं। आज प्रियंका गुप्ता काफी पॉपुलर हो चुकी है परंतु इसके बावजूद इनके ठेले को बिना कोई नोटिस आज नगर निगम ने हटा दिया है।

Patna Graduate Chai Wali Priyanka Gupta

बिना कोई नोटिस हटाया ठेला 

जब उनसे पूछा गया कि आप का तो देश विदेश में नाम हो गया है इस पर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मेरे बिजनेस मे इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। वही नोटिस के बारे में  पर पूछने पर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया था। बिना मुझे कोई नोटिस के मेरा ठेला यहां से हटा दिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गुप्ता का ठेला  एक बार हटाया जा चुका है।

आगे प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मेरे दुकान पर पटना निगम के डिप्टी कमिश्नर सर भी आ चुके हैं उन्होंने मुझे इस दिलासा दिलाया था कि उनके कार्ट (ठेले ) को यहां से नहीं हटाई जाएगी परंतु बिना कोई नोटिस के प्रियंका गुप्ता का ठेला ग्रैजूएट चायवाली की दुकान यहां से हटा दिया गया।  फोन से बात करने की बात पूछे जाने पर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि मैं उनसे हॉल में कांटेक्ट करने की कोशिश की थी परंतु उनसे बात नहीं हो पाई । इस पूरी बातचीत के दौरान प्रियंका गुप्ता पूरी तरह टूट-टूट कर रोती नजर आ रही थी और हो भी क्यों ना!  जब किसी का रोजगार छीन लिया जाए तो उसकी हालत कैसे हो सकती है!  प्रियंका गुप्ता सरकार से मांग है कि उन्हें एक परमानेंट स्टोर दिया जाए।

देखें विडियो :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।