Patna Metro: अगले साल पटना मे दौड़ने लगेगी पटना मेट्रो! इस रूट पर सबसे पहले चलेगी मेट्रो ट्रेन

पटना वासियों को जल्द मेट्रो ट्रेन की सवारी करने का मौका मिलने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि अगले साल 2025 मे पटना में मेट्रो ट्रेन (Patna Metro) दौड़ने जा रही है। जल्द आपके कानों मेट्रो ट्रेन की अलॉटमेंट सुनने को मिलने वाली है। सबसे पहले बैरिया बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी के बीच पटना मेट्रो चलेगी। यह रास्ता 6.4 किलोमीटर का है जो पूरी तरह से एलिवेटेड है, यानी कि पिलर के उपर  बने मेट्रो ट्रैक है। इसे लेकर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी है। कहा है कि- जल्द ही बचे कामों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो ट्रेन मे आने वाली सभी रुकावटें को दूर कर 2025 तक इसकी शुरुआत होने की संभावना है।

इस रूट पर सबसे पहले चलेगी Patna Metro

बता दे की पटना का बैरिया बस स्टैंड शहर के बाहर बनाया गया है, जिसकी वजह से लोगों को बस स्टैंड तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मलाही पकड़ी  से लेकर बैरिया बस स्टैंड तक सबसे पहले मेट्रो ट्रेन चलाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि शहर से निकलने का रास्ता मलाही पकड़ी से होते हुए 90 फीट मे बाइपास से जुड़ जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बस स्टैंड तक जाना चाहे तो वह आराम से मलाही पकड़ी के पास मेट्रो ट्रेन पड़कर बैरिया बस स्टैंड जा सकेगा।

इस रूट पर ये सारे हैं स्टेशन

बैरिया बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी रूट पर अगले साल यानि 2025 तक मेट्रो ट्रेन चालू हो जाने की पूरी संभावना है। बता दें कि यह रूट पूरी तरह से एलिवेटेड होने वाला है। इसके लिए पिलर बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। स्लैब बनाने का कार्य किया भी जा रहा है। स्लैब बनाने का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके बाद स्लैब पर ट्रैक बिछाया जाएगा। बता दे कि यह रूट  कॉरिडोर 2 के अंतर्गत आता है। इस रूट पर पांच स्टेशन पड़ते हैं- जिसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी है। इसकी कुल लंबाई 6.63 किलोमीटर है।

आपको बता देंगे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट (Patna Metro Train) के तहत अभी दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जिनमें से कुल 24 स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें से 12 अंडरग्राउंड और 12 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन में दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमीचक, मलाही पकड़ी, जगनपुरा, रामकृष्ण नगर और मीठापुर का नाम शामिल है।

वही अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की लिस्ट में राजा बाजार, पटना जू,  विकास भवन, विद्युत भवन, रुकनपुरा, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर और पटना जंक्शन का नाम शामिल है। कॉरिडोर-1 की लंबाई 17.93 किलोमीटर है जिसमें 7.39 किलोमीटर एलिवेटेड जबकि 10.54 किलोमीटर अंडरग्राउंड रूट है। कॉरिडोर-2 की कुल लंबाई 14.55 किलोमीटर है जिसमें से 6.63 किलोमीटर एलिवेटेड और 7.92 किलोमीटर अंडरग्राउंड रास्ता है।

Manish Kumar