पटना जंक्शन पर मात्र 99 रुपए में चाय, आराम के लिए गद्देदार सोफा और एक घंटे मुफ्त वाईफाई, ऐसे उठाएं लाभ

पटना जंक्शन (Patna Junction) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर अच्छी है। हाल के दिनों में रेलवे (Indian Railway) द्वारा पटना जंक्शन पर कई तरह की सुविधाएं बहाल की गई हैं। यात्रियों  की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे द्वारा पटना जंक्शन पर केवल 99 रुपए (Patna Junction Service In Rs 99) में यह शानदार सुविधा उपलब्ध करा रही है। अगर आप की ट्रेन एक घंटे विलंब है तभी आप इन सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।

Patna Junction Service

बता दें कि आप लंबा जर्नी करना चाहते हैं और आपकी ट्रेन विलंब है, तो आप केवल 99 रुपए देकर एक घंटे के लिए एक बोतल पानी और चाय-कॉफी के साथ गद्देदार सोफे का आनंद उठा सकते हैं।‌ अगर कोई यात्री 129 रुपए देता है तो एक घंटे के लिए बेड की सुविधा आराम करने के लिए प्रदान की जाएगी। यात्रियों को एक बोतल पानी और चाय-कॉफी दिया जाएगा, इसके साथ ही फ्री में वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।

Patna Junction Service

रेलवे यात्रियों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है। पैसेंजर्स रूम बुक कर सकते हैं 6 घंटे के लिए। यहां यात्रियों को भेज और नॉनवेज फुल थाली के साथ ही कई तरह की सुविधा दी गई है। यात्री अपने फैमिली के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं यहां खाना-पीना के साथ नहाने की व्यवस्था रेलवे प्रदान करती है। यात्री अपने बैग या लगेज को छोड़कर राजधानी के सैर-सपाटे के लिए भी निकाल सकते हैं। सामान सुरक्षित रहेगा इसके लिए आप 10 रुपए देकर क्लॉक रूम का उपयोग कर सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।