गोलघर का दीदार करने पहुंचे पर्यटक अब लेंगे लेजर शो मज़ा, राज्य के गौरवशाली इतिहास से होंगे रुबरु

पटना (Patna) के प्राचीन गोलघर (Golghar In Patna) का दीदार करने वाले पर्यटक अब लेजर शो का आनंद उठा सकेंगे। पिछले कई सालों से गोलघर को जीर्णोद्धार (Renovation of Golghar) करने का काम चल रहा था एवं दूसरे कारणों के चलते लेजर शो बंद था, लेकिन अब अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से दर्शकों को नए अंदाज में लेजर शो (Patna Golghar Laser Show) दिखाया जाएगा।

Patna Golghar Laser Show

पटना के गोलघर में होगा लेजर शो

बिहार की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसके लिए एजेंसी की खोजबीन शुरू कर दी है। मालूम हो कि राज्य का पर्यटन विभाग इन दिनों काफी सजगता से काम कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से गोलघर के अंदर आने वाले पर्यटकों को लेजर शो दिखाया जाएगा।

Patna Golghar

ऐजंसी के चयन में जुटा विभाग

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद बताते हैं कि लेजर शो के रखरखाव और संचालन के लिए निविदा निकाली गई है। इच्छुक एजेंसी 15 जुलाई तक निविदा जमा कर सकती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जुलाई के अंत तक एजेंसी का चयन हो जाना है। पहले से बेहतर तरीके से दर्शकों को लेजर शो दिखाया जाएगा।

Patna Golghar Laser Show

गौरवशाली इतिहास की होगी झलक

मालूम हो कि गोलघर के अंदर एक दिन में सात लेजर शो‌ होंगे। दर्शकों को पटना के गौरवशाली अतीत और गोलघर निर्माण की कहानी के साथ ही दूसरे ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में लाइट एंड साउंड के माध्यम से दिखाया जायेगा। इस एक शो की समयअवधि 25 मिनट की होगी। एक बार में 25 से 30 की संख्या में दर्शक लेजर शो देख सकेंगे और इसके लिए हेडफोन मुहैया करायें जायेंगे।

Patna Golghar

पटना की ऐतिहासिक धरोहर है गोलघर

जानकारी हो कि पटना का गोलघर काफी पुराना और ऐतिहासिक धरोहर है। अंग्रेजों के समय में ही इसका निर्माण हुआ था, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने और प्रदेश की ऐतिहासिक महत्वता से लोगों को रूबरू कराने के लिए गोलघर के भीतर लेजर शो साल 2015 में शुरू हुआ था। अब एक बार फिर से गोलघर में लेजर शो खुलने जा रहा है। लंबे समय से पर्यटक प्रतीक्षा कर रहे थे, जो अब खत्म होता दिख रही है।