बंद हो जाएगा पटना गांधी मैदान का बांकीपुर बस स्टैंड ! जाने कहाँ शिफ्ट करने की प्लानिंग की जा रही

patna Gandhi Maidan Bankipur Bus Stand: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के नजदीक बने बांकीपुर बस स्टैंड को परिवहन कंपलेक्स फुलवारी में शिफ्ट करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। तो वही इस काम को रोकने के लिए लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से आवेदन दिया गया था। इस दौरान आवेदन में लॉयर्स एसोसिएशन (Lawyers Association) ने पटना उच्च न्यायालय में इसके लिए याचिका दायर की थी। इस याचिका में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनीष ओम प्रकाश सिंह ने मुख्य सचिव, परिवहन सचिव, राज्य परिवहन आयुक्त, प्रशासक बिहार राज्य पथ, परिवहन निगम और डीएम पटना से अध्यक्ष पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था।

patna Gandhi Maidan Bankipur Bus Stand

बस स्टैंड के फुलवारी में शिफ्ट होने से यात्रियो को होगी असुविधा

पटना के गांधी मैदान के निकट बीते कई दशकों से संचालित बांकीपुर बस स्टैंड को दिसंबर के अंत तक बंद करके इसे फुलवारी में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। वही इस फैसले पर रोक लगाने के लिए दिए गए आवेदन में आवेदनकर्ताओं ने इस फैसले को निजी क्षेत्र की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया फैसला बताया है। इस निर्णय के बीएसआरटीसी से संबंध सैकड़ों बसों का परिचालन प्रभावित होगा, जिसके चलते हजारों की तादाद में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

patna Gandhi Maidan Bankipur Bus Stand

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इसे ना बंद करने की अपील की

गौरतलब है कि राजधानी पटना के गांधी मैदान के नजदीक स्थित बस स्टैंड को बंद करने से भारी तादाद में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आवेदन के मुताबिक इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए इस बस स्टैंड को बंद कर अन्याय होगा। आवेदन कर्ताओं का कहना है कि पूर्व बस स्टैंड के संचालन के लिए पर्याप्त जमीन पहले से ही उपलब्ध है, ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए व हजारों यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाए रखने एवं उनकी सुरक्षा की दृष्टि से इसे संचालित रखने का आवेदन किया गया है।

Kavita Tiwari