पटना-बक्सर फोरलेन रोड का काम शुरु, दानापुर-बिहटा के बीच यहां बनेगी एलिवेटेड सड़क, निकला टेंडर

बिहार (Patna) की राजधानी पटना (Patna) में सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस कड़ी में अब पटना से बिहटा जाने का रास्ता भी आसान हो जाएगा। मालूम हो कि दानापुर-बिहटा-कोइलवर फोरलेन सड़क (Dana-Bihta-Koilwar Puri Road) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। 26 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (ational Highways Authority of India) की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह फोरलेन सड़क (Fourlane Road In Bihar) 3737.51 करोड़ की लागत से बनेगी। इसकी कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर यानी करीबन 26 किलोमीटर की बताई जा रही है।

पटना में बनेगी नई फोरलेड सड़क

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए निकाली गई निविदा प्रक्रिया जल्द ही खत्म हो जाएगी और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के मद्देनजर दानापुर से बिहटा तक लगभग 21 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा। साथ ही बाकी के बचे लंबाई हिस्से में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें शिवाला से बिहटा के बीच वर्तमान सड़क से 4 जगहों पर नेउरागंज, पैनल, कन्हौली और बिशनपुरा में बाईपास रिएलाइनमेंट का काम किया जा रहा है।

टनेल के साथ आसन होगा एयरपोर्ट जाने का रास्ता

बता दे पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए इस सड़क पर 8 ग्रेड लिंक रोड का भी निर्माण किया जाएगा। साथ ही पटना से आने वाले वाहनों को बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए एक टनेल बनाई जाएगी। जिससे पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने का रास्ता लोगों के लिए आसान हो जाएगा।

एक अंडरपास और चार बड़े सेतु का होगा निर्माण

इसके साथ ही पटना से सगुना मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को इस एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए द्वितीय स्तर के रैंप से जोड़ने का प्रावधान भी किया जाएगा। साथ ही बेहटा से कोईलवर के बीच एक अंडरपास और चार बड़े सेतु का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। याद दिला दे बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज के मद्देनजर दानापुर-बेहटा-कोईलवर योजना को साल 2015 में इसका हिस्सा बनाया गया था।

2022 के अंत तक पूरा हो जायेगा निर्माण कार्य

बता दे दानापुर से बिहटा के बीच एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य बिहार सरकार संभाल रही है। इस बार कुल 456 करोड रुपए की लागत खर्च हुई है। सड़क निर्माण के लिए दानापुर स्थित रेलवे जमीन के बदले रेलवे को बिहार सरकार द्वारा दूसरी भूमि पटना स्थित हार्डिंग पार्क में उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस योजना को लेकर कहा था कि यह योजना पटना बक्सर सड़क परियोजना का हिस्सा ।है कोईलवर से बक्सर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य लगभग अपने अंतिम चरण पर है, जिसे दिसंबर 2022 के अंतिम तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Kavita Tiwari