bsrtc city bus fare chart: पटना वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से पटना एयरपोर्ट और पटना एम्स का किराया अब आपके बजट में होगा। अब इन जगहों पर बस से सफर करने पर आपको सिर्फ ₹25 देने होंगे। बता दे गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए भी अब से सीधे नगर बस की सेवा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से आपको मिल जाएगी। शनिवार को चारों जगहों का बसों का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। इस कड़ी में पहले चरण में 15 नगर सेवा की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर चलाई जाएंगी। बता दे कि पथ परिवहन निगम की ओर से इन बसों का ट्रायल सफल बताया जा रहा है। साथ ही निगम की ओर से बस के किराए को लेकर भी पूरी जानकारी साझा की गई है।
35 एसी सहित 145 बसों बसों की मिली सौगात
बिहार नगर बस सेवा की ओर से नई बसों का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ अब यहां पर बसों की संख्या 145 हो गई है, जिसमें 35 एसी बसें और 105 नॉन एसी बसें शामिल है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बसों की संख्या को बढ़ाकर लोगों को सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की ओर आकर्षित किया जा रहा है। मालूम हो कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इन नई बसों का संचालन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बिहार शरीफ और बिहटा के रूट पर करेगा। बता दें कि नगर बस सेवा की ओर से बदली गई इन नई बसों के बाद अब एक भी डीजल बस नहीं बची है।
बिहार राज्य पथ निगम की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक नगर बस सेवा का परिचालन गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव से किया जाएगा। लोग यहां से बस को पकड़ सकते हैं। बांकीपुर बस पड़ाव से बसे कारगिल चौक पहुंचेंगी और वहां से अलग-अलग रूटों पर जाएंगी। ऐसे में आप यहां से अपने रूट के मुताबिक खुद अपनी बस चुन सकते हैं। इन बसों की सबसे खास बात यह है कि इन सभी नगर सेवा बसों में जीपीएस के साथ-साथ पैनिक बटन भी लगाए गए हैं। ऐसे में महिला सुरक्षा का इन बसों में खासतौर पर ध्यान रखा गया है।
बेली रोड पर चलेंगे 69 नई बसें
जानकारी के मुताबिक बेली रोड पर 69 बसों का संचालन किया जाएगा। हर 5 मिनट में यहां लोगों को बस सेवा मिलेगी। दानापुर बस स्टैंड दानापुर रेलवे स्टेशन और बिहटा जाने वाली बसें बेली रोड से होते हुए जाएंगी। इसके अलावा पटना रूट और बिहटा रूट पर भी 24-24 बसों का संचालन किया गया है। खास तौर पर एम्स के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इस रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाया गया है।
कितना होगा बसों का किराया
बात बसों के किराए की करें तो बता दे कि नॉन एसी बसों में न्यूनतम किराया ₹6 है, जबकि इलेक्ट्रिक बस सहित बाकी सभी एसी बसों में न्यूनतम किराया ₹11 निर्धारित किया गया है।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अलग-अलग रूटों पर बस का किराया
- पटना एयरपोर्ट तक- नॉन एसी बस का किराया ₹25, एसी बस का किराया ₹60
- दानापुर बस स्टैंड तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹35
- दानापुर रेलवे स्टेशन तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹35
- पटना एम्स तक- नॉन एसी किराया ₹25, एसी किराया ₹45
- हाजीपुर तक- नॉन एसी किराया ₹45, एसी किराया ₹61
- पटना साहिब तक- किराया ₹25, एसी किराया ₹35
- बिहार शरीफ तक- नॉन एसी किराया ₹116, एसी किराया ₹158
- बिहटा तक- नॉन एसी किराया ₹24, एसी किराया ₹62
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024