पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के वजह से साइकिल और ई-साइकिल की डिमांड लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ (Bicycles Sales Increased In Patna) रही है। हर महीने राजधानी पटना (Patna) में तकरीबन पांच हजार से भी अधिक के साइकिल की बिक्री हो रही है। पहले हर महीने औसतन चार हजार के आसपास साइकिल की बिक्री होती थी। साइकिल कारोबारी बताते हैं कि पिछले दो माह में साइकिल की डिमांड में 15 से 25 फीसद का वृद्धि हुआ है। साइकिल खरीदने साइकिल दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपने बजट के मुताबिक साइकिल खोज रहे हैं।
पटना में बढ़ी साइकिल की मांग
साइकिल कारोबारी कुलवीर सिंह ने बताया कि लोगों में साइकिल और ई-साइकिल खरीदने को लेकर ज्यादा रुचि दिख रही हैं। साइकिल खरीदने के लिए दुकान पर आने वाले अधिकांश लोग अपने कॉलेज और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए साइकिल खरीदना चाहते हैं।
बता दें कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के वजह से साइकिल के साथ ही ई-साइकिल की डिमांड भी राजधानी में बढ़ी है। साइकिल स्टोर के मालिक बताते हैं कि मोटरसाइकिल का विकल्प बैटरी वाले साइकिल में ढूंढ रहे लोग ई-साइकिल खरीदने पहुंच रहे हैं। राजधानी में ई-साइकिल की डिमांड 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। कई लोग इस लिहाज से इसकी खलारी कर रहे हैं कि जब साइकिल चलाकर थकावट महसूस हो तो बैटरी के सहयोग से अपने निर्धारित जगह तक आराम से पहुंच सके।
स्टील के दाम बढ़ने से साइकिल की बिक्री भी प्रभावित हो रही है। साइकिल दुकान के अमन अग्रवाल ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के वजह से स्टील के कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई है और इसका प्रभाव साइकिल व्यापार पर भी पड़ा है। जिस साइकिल की कीमत चार हजार रुपए पर थी वह अभी पांच हजार रुपए में बेची जा रही है। यानि 25 प्रतिशत तक रेट बढ़ा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024