पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मौजूदा समय में शेड्यूल फ्लाइटों (Patna Flight Schedule) की संख्या 110 के करीब है, लेकिन सोमवार को केवल 64 लाइनों का ही परिचालन हुआ। बात बीते दिनों के आंकड़ों के आधार पर करें तो इन दिनों में भी इसी के आसपास फ्लाइटों का परिचालन हुआ। फ्लाइट के परिचालन को देखते हुए यह तो साफ है कि यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। यही वजह है कि कम टिकट बुक के चलते फ्लाइटों की परिचालित संख्या भी कम है।
घट रही है हवाई सफर करने वालों की संख्या
गौरतलब है कि यात्रियों की कुल संख्या होली के त्यौहार के दौरान 6 से 7 हजार प्रतिदिन रही। वहीं अब यह घटकर महज 3 से 4000 के बीच सिमट गई है। सोमवार को 32 फ्लाइटों में 3679 यात्रियों ने पटना से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी। दूसरी ओर 4110 यात्री राजधानी पटना फ्लाइट के जरिए आए।
ऐसे में आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो 180 सीट वाले विमान की औसत अक्यूपेंसी आने वाली यात्रा में 115 यानी 63 फ़ीसदी और जाने वाली यात्रा में 128 यानी 71 फ़ीसदी रही। इतनी कम अक्यूपेंसी के बावजूद भी विमान का किराया कम होने के बजाय बढ़ रहा है। ऐसे में पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट का सफर महंगा होने वाला है।
दरअसल विमान कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कम अक्यूपेंसी के कारण उनके लिए टिकट की कीमत कम करना बेहद मुश्किल हो गया है। फ्यूल की बढ़ती कीमत से ऑपरेशन कॉस्ट पहले से ही बढ़ गई है। ऐसे में टिकट के दाम कम करना परेशानी की वजह बन सकता है। होली के बाद अप्रैल के ऑफ सीजन के कारण विमान का किराया हर साल कम हो जाता है, लेकिन इस साल यह पीक पर है।
पटना से दूसरे शहरों का किराया
- मुंबई – 7407
- दिल्ली-5201
- बेंगलुर-7327
- हैदराबाद- 7407
- चेन्नइ-8247
- कोलकाता- 6357
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024