पटना में फ्लाइट का टिकट हुआ महंगा, हवाई सफर उड़ा रहा लोगों की हवाइयां, जानें नये दाम?

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मौजूदा समय में शेड्यूल फ्लाइटों (Patna Flight Schedule) की संख्या 110 के करीब है, लेकिन सोमवार को केवल 64 लाइनों का ही परिचालन हुआ। बात बीते दिनों के आंकड़ों के आधार पर करें तो इन दिनों में भी इसी के आसपास फ्लाइटों का परिचालन हुआ। फ्लाइट के परिचालन को देखते हुए यह तो साफ है कि यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। यही वजह है कि कम टिकट बुक के चलते फ्लाइटों की परिचालित संख्या भी कम है।

Patna Flight Schedule

घट रही है हवाई सफर करने वालों की संख्या

गौरतलब है कि यात्रियों की कुल संख्या होली के त्यौहार के दौरान 6 से 7 हजार प्रतिदिन रही। वहीं अब यह घटकर महज 3 से 4000 के बीच सिमट गई है। सोमवार को 32 फ्लाइटों में 3679 यात्रियों ने पटना से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी। दूसरी ओर 4110 यात्री राजधानी पटना फ्लाइट के जरिए आए।

Flight Fare Hike

ऐसे में आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो 180 सीट वाले विमान की औसत अक्यूपेंसी आने वाली यात्रा में 115 यानी 63 फ़ीसदी और जाने वाली यात्रा में 128 यानी 71 फ़ीसदी रही। इतनी कम अक्यूपेंसी के बावजूद भी विमान का किराया कम होने के बजाय बढ़ रहा है। ऐसे में पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट का सफर महंगा होने वाला है।

Flight Fare Hike

दरअसल विमान कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कम अक्यूपेंसी के कारण उनके लिए टिकट की कीमत कम करना बेहद मुश्किल हो गया है। फ्यूल की बढ़ती कीमत से ऑपरेशन कॉस्ट पहले से ही बढ़ गई है। ऐसे में टिकट के दाम कम करना परेशानी की वजह बन सकता है। होली के बाद अप्रैल के ऑफ सीजन के कारण विमान का किराया हर साल कम हो जाता है, लेकिन इस साल यह पीक पर है।

पटना से दूसरे शहरों का किराया

  • मुंबई – 7407
  • दिल्ली-5201
  • बेंगलुर-7327
  • हैदराबाद- 7407
  • चेन्नइ-8247
  • कोलकाता- 6357
Kavita Tiwari