Bihar Hi-Tech Bus Stand: बिहार को जल्द ही नई हाईटेक बस टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है, जिसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बता दे बिहार के इस सबसे बड़े और हाईटेक बस टर्मिनल से कई अलग-अलग रूटों पर बस जाएंगी। बदलते बिहार की इस तस्वीर में हाईटेक बस स्टैंड का यह नजारा न सिर्फ आपका दिल जीत लेगा, बल्कि साथ ही आपको हाईटेक बिहार की तस्वीर भी दिखाएगा। इस कड़ी में राजधानी पटना में दूसरा सबसे बड़ा ISBT परिवहन कंपलेक्स बन रहा है। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने के अंत तक इसके निर्माण का काम पूरी तरह से हो जाएगा।
ये होगा पटना का दूसरा सबसे बड़ा टर्मिनल
बिहार के फुलवारी शरीफ में बन रहा हाईटेक बस टर्मिनल पटना का दूसरा सबसे बड़ा बस टर्मिनल होगा, जहां से इस साल के अंत तक बसों का परिचालन भी शुरू हो सकता है। बता दे इस हाईटेक कंपलेक्स में कई भवनों का निर्माण भी हो रहा है, जिनमें डीटीओ ऑफिस का एक नया भवन बन रहा है।
इसके अलावा इस कंपलेक्स में बीएसआरटीसी मुख्यालय और बस टर्मिनल भी बनाया जाएगा। बता दें इस टर्मिनल के बन जाने के बाद यहां पर बांकीपुर बस स्टैंड, डीटीओ ऑफिस सहित कई और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि इनके शिफ्ट होने को लेकर अब तक कोई ऑफिशल ऐलान नहीं किया गया है।
कर्मचारी और अधिकारियों को मिलेंगे अपार्टमेंट
खास बात यह है कि बीएसआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस में रहने के लिए घर भी मिलेगा, जिसके लिए 42 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि कर्मचारियों और अधिकारियों के रहने के लिए मिलने वाले इन घरों का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कर्मचारी यहां शिफ्ट करने के बाद बड़े आराम से हर तरह की सुख सुविधाओं का इस्तेमाल कर रह सकेंगे।
इसके अलावा बीएसआरटीसी में सेंट्रल वर्कशॉप का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन सभी भवनों का निर्माण कार्य सितंबर या अक्टूबर तक हो जाएगा और इसे नवंबर से चालू किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए लगाए चार्जिंग पॉइंट
फुलवारी डिपो के पुराने वर्कशॉप की जगह पर भी नए डिपो का निर्माण कार्य चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस जगह पर निगम अपनी खराब बसों की मरम्मत और उनके रखरखाव का जिम्मा संभालेगा। जानकारी के मुताबिक यहां पर वह बसे भी खड़ी हो सकती है, जो इन डीपो डिवीजन में नहीं आती है। साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए यहां चार्जिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं, जहां इन इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही परिवहन कंपलेक्स को जगदेव पथ के पास बैली रोड से जोड़ने के लिए 18 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
इस हाईटेक फुलवारी शरीफ बस डिपो के निर्माण के बाद सीडीपीओ बिस्कोमान भवन, सीडीटीओ को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर सुल्तान पैलेस से परिवहन कार्यालय का मुख्यालय भी शिफ्ट किया जायेगा। इसके निर्माण और बदलाव को लाभ सीधे तौर पर आम जनजीवन पर पड़ेगा, क्योंकि बांकीपूर बस डिपो शिफ्ट हो जाएगा, जिसके बाद लोगों को बस पकड़ने के लिए गांधी मैदान (Gandhi Medan) सरकारी बस स्टैंड के बजाय परिवहन कंपलेक्स फुलवारी शरीफ जाना होगा। उन्हे अपने हर रुट की बस यहीं से मिलेगी।