अब पटना के इन इलाकों को मिलेगी निर्बाध बिजली, नये सब स्टेशन से लोगों को मिलेगी राहत

बिहार(Bihar) की राजधानी पटना के पेसू इलाके की 50 हजार की आबादी को अब बिजली विभाग (Bihar Electricity board) नियमित रूप से बिजली उपलब्ध कराएगा। विभाग के इस फैसले से इलाके के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। विभाग ने अपने इस फैसले को हकीकत का रूप देने के लिए गोलघर ई-पावर सब स्टेशन शुरू कर दिया है। बता दे अगस्त में पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र का पावर सब स्टेशन को भी शुरू हो जाएगा। इन दोनों पावर स्टेशनों में 11 केवी का 10 फीडर निकल रहा है, जिन्हें रिजर्व रखा गया है। इन दोनों ही ई-पॉवर सब स्टेशन से बांकीपुरा से लेकर पाटलिपुत्र इलाके में 50 हजार की आबादी को क्वालिटी बिजली की आपूर्ति कराई जाएगी।

Golghar E-Power Sub Station

इन सब स्टेशनों पर लोड हो जाएगा काम

बिजली विभाग के इस फैसले से गोलघर पावर सब स्टेशन से राजेंद्र नगर पीएसएस, एसके मेमोरियल पीएसएस, बंदर बगीचा पावर सब स्टेशन, मौर्यलोक पावर सब स्टेशन, राजापुरा पावर सब स्टेशन का लोड कम हो जाएगा। इसका सीधा फायदा जमाल रोड, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, दक्षिणी मंदिर, राजपुर और छज्जूबाग इलाके के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। साथ ही इसका फायदा इस इलाके के व्यवसायिक उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।

इसके अलावा बिजली विभाग की इस पहल से इलाके में वोल्टेज की फ्लकचुएशन, ट्रिपिंग भी खत्म हो जाएगी, जिसके साथ ही यहां की आबादी को नियमित रूप से निर्बाध बिजली मिलेगी।

Golghar E-Power Sub Station
File Image

लोड कम करने को लेकर विभाग कर रहा विचार

मालूम हो कि पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र के ई पावर सबस्टेशन और पावर ट्रांसफॉरमेशन को भी चार्ज कर लिया गया है। मौजूदा समय में पाटलिपुत्र औद्योगिक पीएसएस, दीघा पीएसएस, राजपुर पीएसएस का लोड कम करने के लिए भी विचार विमर्श किया जा रहा है। बता दे इनपावर सब स्टेशनों से निकलने वाले फीडर को छोटा कर पाटलिपुत्र ई-पीएस,एस से निकलने वाले 11 केवी के पांच फीडर से इसे जोड़ा जाएगा जिसका सीधा फायदा वहां के आईटीआई, आश्रम, ओल्ड पाटलिपुत्र, न्यू पाटलिपुत्र, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, कुर्जी के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा।

पटना के पूर्वी हिस्से में ई पावर सब स्टेशन की संख्या बढ़ी

जानकारी के मुताबिक पटना में बीते दिनों ही पावर सब स्टेशन को शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें पावर स्टेशंस की संख्या 2 हो गई है। बता दें इसमें पंचशील और बकरी बाजार ई-पीएसएस पहले से है। वहीं पश्चिमी पटना में भी ई-पीएसएस शुरू हो गया है। इसके साथ ही शहर में कुल 74 पीएसएस हो जाएंगे। इन पावर सब स्टेशनों से जुड़े 8500 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के जरिए करीबन 6.21 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जायेगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।