दुनिया चांद पर जा चुकी है पर पाकिस्तान अभी भी सुरंग खोदकर भारत में आतंकवादी भेजने में लगे हैं. आतंकी घटना घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय सेना के जरिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना मुस्तैद से बनी हुई है. वहीं कठुआ के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी एक सुरंग का पता लगाया है. इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल कई ऐसे सुरंग का पता लगा चुकी है जो पाकिस्तान से जाकर जोड़ती थी.
अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार सुबह एक अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने Bobiaan गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता लगाया. जिसका निर्माण आतंकवादियों को घुसाने के लिए किया गया है. फिलहाल सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे सुरक्षा बलों ने इस सुरंग का पता लगाया है.
पहले भी हो चुका है सुरंग का खुलासा
यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह का सुरंग मिला हो. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जोड़ती हुई सुरंगों का पहले भी पता लगाया है. पाकिस्तानियों के द्वारा नापाक हरकत लगातार जारी है. पिछले साल सुरक्षा बलों ने जम्मू के सांबा जिले में पाकिस्तानी सुरंग का पता लगाया था इस सुरंग के जरिए देश के आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया था.
पिछले साल नगरोटा हमले की जांच में एजेंसियां जुटी हुई थी इसी दौरान बीएसएफ ने उस सुरंग का पता लगाया जिसके जरिए Jais के आतंकियों ने घुसपैठ की थी. पाकिस्तान क्षेत्र से कुछ दूरी पर सांबा जिले में मिली टनल को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने कहा था कि यह काफी मुश्किलों भरा इलाका है. सीमा सुरक्षा बल का कहना था कि यह एक नई टनल थी और इसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने पहली बार किया था.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022