Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में अपना साम्राज्य जमाने के बाद ओला ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी भारत में लॉन्च कर दिया है। साल 2021 में ओला में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया था जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसी सफलता को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च किया गया है। ओला के द्वारा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा से के बाद से ही लोगों के बीच काफी उत्सुकता थी। अब इस उत्सुकता को शांत करते हुए ओला ने भारत में अपना इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक बाइक (Ola Electric Motorcycle) को भारत में तीन वेरिएंट में लाया है। ओला इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज का नाम रोडस्टर रखा गया है। इसके तीन वेरिएंट रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर प्रो है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 75 हजार रुपए है।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक वेरिएन्ट्स और कीमत (Ola Electric Motorcycle Variants And Price)

ओला इलेक्ट्रिक ने ओला इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर एक्स मॉडल को 3 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया हैं, जिसमे Roadster X 2.5kWh बैटरी पैक की एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रुपये है। ऐसे मे यह इलेक्ट्रिक बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस से भी सस्ती है, क्योंकि स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 76,306 रुपये है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक Roadster X 3.5kWh की एक्स शोरूम कीमत  84,999 रुपये और Roadster X 4.5kWh की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये रखी गई है।

  • Roadster X 2.5kWh 74,999 रुपये
  • Roadster X 3.5kWh 84,999 रुपये
  • Roadster X 4.5kWh 99,999 रुपये

दूसरे वेरिएंट ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर मोटरसाइकल को 3 बैटरी पैक के साथ लॉंच किया गया है। इसके 3.5 kWh बैटरी पैक की एक्स शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू है। Roadster 4.5kWh बैटरी पैक वाले की कीमत 1,19,999 रुपये और Roadster 6 kWh बैटरी पैक वाले की एक्स शोरूम प्राइस 1,39,999 रुपये है।

  • Roadster 3.5kWh 1,04,999 रुपये
  • Roadster 4.5kWh 1,19,999 रुपये
  • Roadster 6 kWh 1,39,999 रुपये

Also Read- Bajaj Freedom 125 : 1 लाख से कम कीमत मे बजाज ने लॉंच की पहली CNG Bike, 2 Kg का सीएनजी टैंक, 330 Km रेंज

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने प्रीमियम मोटरसाइकल रोडस्टर प्रो को 8 kWh बैटरी पैक और 16 kWh बैटरी पैक के साथ लॉंच किया है। रोडस्टर प्रो को 8 kWh बैटरी पैक की एक्स शोरूम प्राइस 1,99,999 रुपये और Roadster Pro 16 kWh बैटरी पैक मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 2,49,999 रुपये है।

  • Roadster Pro 16 kWh 1,99,999 रुपये
  • Roadster Pro 16 kWh 2,49,999 रुपये

ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की रेंज और स्पीड (Ola Electric Motorcycle Range)

2.5 kWh से लेकर 16 kWh तक के बैटरी पैक के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी मोटरसाइकल के अलग-अलग मॉडल को लॉंच किया है। इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की रेंज सिंगल चार्ज मे 117 किलोमीटर से लेकर 579 किलोमीटर तक की है। वहीं इन बाइक्स की स्पीड 105 kmph से लेकर 194 kmph तक है।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

रोडस्टर सीरीज मोटरसाइकल्स मे ओला इलेक्ट्रिक ने फीचर्स की भरमार रखी है। पहले तो इसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया है, वहीं मॉड्यूलर, स्केलेबल और इंटिग्रेटेड ड्यूरेबल फ्रेम पर तैयार इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स में एफिसिएंट बैटरी, सुपीरियर मोटर, इंटिग्रेटेड एमसीयू और ऑप्टिमाइज्ड इलेक्ट्रोनिक्स बी दिख रहा है।इसके अलावे इनमें कॉर्नरिंग एबीएस, अडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटेड हीटिंग एंड कूलिंग, व्हीली एंड स्टॉपी प्रिवेंशन, इन्फोटेनमेंट फीचर्स, रेस मोड समेत बेसुमार खूबियां मिलती हैं।

ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग-डिलीवरी

बता दें कि अभी ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स की बिक्री शुरू होने में वक्त्त लग सकता है। ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से पहले रोडस्टर रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो की बुकिंग शुरू होगी। बाद मे इस साल के अंत से इनकी डिलीवरी शुरू होगी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर प्रो की डिलीवरी अगले साल के अंत तक हो सकती है।

Manish Kumar