ओडिशा में फिर से एक और हादसे की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि आज यानी कि सोमवार को राज्य के बाड़मेर जिले में मेधा पाली के पास एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। घटना में किसी तरह का कोई नुकसान की खबर अभी नहीं आई है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया ‘ओडिशा में बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए. इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है.’ ।
उन्होंने आगे नही कहा- , ‘यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है. जहां कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जाता है.’।