ओडिशा में फिर से एक और हादसे की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि आज यानी कि सोमवार को राज्य के बाड़मेर जिले में मेधा पाली के पास एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। घटना में किसी तरह का कोई नुकसान की खबर अभी नहीं आई है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया ‘ओडिशा में बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए. इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है.’ ।
उन्होंने आगे नही कहा- , ‘यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है. जहां कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जाता है.’।
Latest posts by Voice Desk (see all)
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024