अब पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पहुँचने के नहीं करनी पड़ेगी मस्श्कत, जल्द होगा नए रोड का निर्माण

दानापुर रेलमंडल के अंतर्गत पाटलिपुत्र स्‍टेशन की रोड कनेक्टिविटी की हालत फिलहाल अच्छी नही है, जिसे बेहतर करने के लिए अब सरकार चौकन्ना हो गई है। पाटलिपुत्र, पटना का एक महत्‍वपूर्ण स्‍टेशन है, लेकिन समस्या यह है कि इस स्‍टेशन के लिए रोड कनेक्टिविटी की दशा काफी खराब है जिस वजह से यात्रियों को चंद सौ मीटर का सफर तय कराने की जगह कई किलोमीटर तक चलना पड़ता है। बीते दिनों पटना हाई कोर्ट ने भी इस विषय पर बिहार सरकार से जवाब तलब की थी। वर्तमान मे बेली रोड पर रूपसपुर की तरफ से पाटलिपुत्र स्टेशन तक जाने का रास्‍ता है। जिसे दानापुर-दीघा पश्चिमी नहर रोड और आशियाना- दीघा रोड से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन को नई सड़क से जोड़े जाने पर भी बातचीत की जा रही है। आशियाना-दीघा रोड मुख्य मार्ग से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन को जोडऩे के लिए 90 फीट सड़क निर्माण का कार्य प्रस्तावित है, जल्द ही आवास बोर्ड द्वारा जमीन का अधिग्रहण करके भूमि सड़क निर्माण विभाग को सौंप दी जायेगी। इस बात पर विस्तृत चर्चा करने के लिए नगर विकास आवास विभाग में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, इसमें बुडको सह बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक, सचिव ,कार्यपालक अभियंता टीम शामिल हुए। दर यअसल इस सड़क का निर्माण हो जाने से पाटलिपुत्र स्‍टेशन तक लोगों का जाना बहुत सुगम हो जाएगा।

राजीवनगर में नया निर्माण रोकने के लिए बनी टीम

राजीवनगर मे 1024 एकड़ जमीन को विभाग सुरक्षित रखना चाहता है, इसे ध्यान मे रखते हुए बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा जांच टीम गठित की गई है। खाली जमीन कोई निर्माण कार्य ना किया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इस टीम मे सहायक अभियंता सहित तीन और लोगों को शामिल किया गया है। आवास बोर्ड की ने निर्देश दिया है कि टीम द्वारा 24 घंटे इस जमीन पर निगरानी रखा जाए और जो भी अवैध निर्माण करने की कोशिश करें, उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए फौरन उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। स्पेशल टीम के एक्शन की समीक्षा हर रोज़ आवास बोर्ड के सचिव को देनी है।

Manish Kumar

Leave a Comment