अब रेल आरक्षित टिकट बनवाने के लिए रेलवे स्टेशन के अन्दर पीआरएस काउंटर पर लंबी कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर भी आरक्षित टिकट काउंटर लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के बाहर आरक्षित टिकट तथा सामान्य टिकट की बिक्री के लिए प्राइवेट व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। रेलवे की तरफ से यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) शुरू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इसके अंतर्गत समस्तीपुर रेल मंडल के एनएसजी दो, तीन, चार, पांच एवं छह श्रेणी के 38 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन श्रेणी के स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सह अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) अब से रेलवे स्टेशन के बाहर भी संचालित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए टिकट काटने वाले अनुभवी अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।
स्टेशन परिसर से बाहर एक बार वाईटीएसके खोलने के बाद वह तीन सालों के लिए मान्य होगा। इसके आवेदन करने की तिथि 29 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी सीलबंद लिफाफे में डीआरएम कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारियां रेलवे की वेवसाइट पर डिटेल से दी गई है, ताकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेवसाइट की मदद से पीआरएस व यूटीएस के नियम व शर्त को आसानी से समझ सके।
इन स्टेशनों का हुआ चयन
समस्तीपुर रेल मंडल के अन्तर्गत 38 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसके बाहर यात्री टिकट सुविधा केंद्र लगाए जाएंगे। इसके तहत समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर, जयनगर, बिरौल, झंझारपुर, लहेरियासराय, रुसेड़ा घाट, हसनपुर रोड, सलौ ना, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णिया कोर्ट, सीतामढ़ी, कमतौल, जनकपुर रोड, बाजपट्टी, रक्सौल, ढेंग, बैरगनिया, घोड़ासाहन, बेतिया, सगौली, मझौलिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसरी एवं मोतिपुर स्टेशन का चयन किया गया है।
गौरतलब है कि पहले भी रेल मंडल में स्टेशन परिसर के बाहर काउंटर खोले जा रहे थे, लेकिन अब तक चयनित स्टेशनों के बाहर सिर्फ साधारण श्रेणी के टिकट के लिए सुविधा केंद्र खोला गया था। लेकीन अब से पीआरएस की भी सुविधा शामिल की गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024