बिहार पुलिस की नयी वेबसाइट नगरिको के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। अब लोग बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आप किसी पुलिस अफसर के कार्यशैली से नाराज है तो उनके खिलाफ भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए अलग-अलग पांच सब कैटेगरी तैयार किए गए है। बिहार के सभी जिले के थाने और एसपी का फोन नंबर भी नए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
बिहार पुलिस ने एकदम नये रंग-रुप में अपनी वेबसाइट (Bihar Police Website) http://biharpolice.in तैयार की है और इसे आम लोगों के लिए लांच किया गया है। इसे विशेष रूप से आम नागरिको की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कई सेवाओं को सुलभ बनाया गया है, ताकि लोग इसका उपयोग कर सके। इस नए वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है। शिकायत वाले कॉलम को नौ कैटेगरी के साथ तैयार किया गया है।
आपात स्थिति या सामान्य स्थिति मे भी अगर किसी को अपने जरुरत वाले थाने या एसपी का मोबाइल नंबर जानना हो तो इसे वेब साइट से लिया जा सकता है। इसके लिए मेन पेज पर ही बायीं तरफ हेल्पलाइन नंबर के नीचे ‘नो योर पुलिस स्टेशन (Know Your Police Station)’ का ऑप्शन बनाया गया है। जिसपर क्लिक करने के बाद संबंधित जिले और थाने के चयन का ऑप्शन आएगा जहां से पुलिस अधिकारियों का फोन नंबर स्क्रीन पर सामने आ जायेगा।
ऐसे दर्ज करा सकते है शिकायत
ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए होम पेज पर दायीं तरफ नीचे और उपर अलग सेक्शन बनाया गया है, इस सेक्शन पर क्लिक करने पर शिकायत वाला पेज ओपन हो जाएगा। आम लोगों की शिकायतों को नौ भागों में विभाजित किया गया है। सांप्रदायिक मुद्दे, पुलिस की शिकायत, मद्य निषेध के मामले, विविध क्राइम, नक्सल संबंधी शिकायत, शारीरिक हिंसा, संपत्ति से जुड़े मामले जबकि ट्रैफिक और महिला से जुड़े मामले को अलग कैटेगरी में रखा गया है।
अब पुलिस से जुड़ी शिकायतों को भी ऑनलाइन दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसे भी पांच सब-कैटेगरी में बांटा गया है। अगर पुलिस के कार्यशैली से किसी भी तरह की शिकायत हो, काम करने के बदले अगर पैसे की मांग की गई हो, पुलिस के व्यवहार से किसी तरह की शिकायत हो, किसी मामले में अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की हो, ये सभी कैटेगरी को पुलिस की शिकायत वाले सेक्शन में जोड़ा गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024