कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे लगातार उछाल ने लोगों का बजट पूरी तरीके से बिगाड़ दिया है। हालांकि यह बात अलग है कि जहां एक और कच्चे तेल में उछाला रहा है, तो वहीं बीते कुछ महीनों में हवाई सफर (Flight Ticket) करना सस्ता हो गया है। एक साल के आंकड़ों के आधार पर बात करें तो अधिकांश विमानन कंपनियों (Air Flight Company) ने हवाई टिकट के दाम में तेजी से बढ़ोतरी की थी। हालांकि अब एक बार फिर कई कंपनियों ने दाम में भारी गिरावट की है। ऐसे में आप सस्ते टिकट बुक कर अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर घूमने जा सकते हैं। आइए हम आपको बताएं कौन सी एयरलाइंस (Airlines) कंपनियां आपको सस्ते टिकट का ऑफर (Flight Ticket Offer) दे रही है।
Indigo
घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी घरेलू उड़ानों के लिए ₹1499 के सस्ते हवाई टिकट का ऑफर शुरू किया है। ऐसे में आप चाहे तो 28 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। बता दे यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच की ही होनी चाहिए।
SpiceJet
वहीं दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी घरेलू उड़ानों के लिए अपने टिकट के दाम घटा दिए हैं। आप महज ₹1498 में हवाई यात्रा कर सकते हैं। बता दे कंपनी ने इसे सेल सीजन नाम दिया है। इस सेल के मद्देनजर 28 जुलाई से 31 जुलाई तक टिकट बुक कराने का यह बंपर ऑफर है। इस टिकट पर आप 15 अगस्त से 25 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं।
Gofirst
विमानन कंपनी गोफर्स्ट ने भी अपने ग्राहकों के लिए बॉटम सेल शुरू की है। विमानन कंपनी ने घरेलू उड़ानों के लिए ₹1799 की हवाई टिकट की पेशकश की है। इस ऑफर के तहत आप 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। बता दें इस यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक के बीच होनी चाहिए।
Air Asia India
विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने भी सस्ते टिकट ऑफर की शुरुआत की है। इसे कंपनी ने इसे PAy Day Sale का नाम दिया है, जिसके तहत आप दिल्ली-जयपुर जैसे रूट पर मात्र ₹1499 में अपनी हवाई टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहक 28 जुलाई से 31 जुलाई तक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें इस दौरान यात्रा की अवधि 15 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच की होनी चाहिए।
महज 9 रुपये में बुक करे अपनी विदेश यात्रा
इसके अलावा वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट ने फिर से सस्ते हवाई टिकट का ऑफर शुरू किया है। एयरलाइन करीबन 30 हजार प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है। बता दें ये टिकट भारत से वियतनाम के बीच 17 डायरेक्ट रूट के लिए ऑफर किए गए हैं। यात्री इन सस्ते प्रमोशनल टिकट की बुकिंग 26 अगस्त 2022 से हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कर सकते हैं। बात यात्रा अवधि की करें तो बता दे यह 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 के बीच होगी। इस ऑफर के तहत आप महज ₹9 में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024