लीक हुई Nothing Phone 2 की कीमत, लॉन्च से पहले सामने आई फोन से जुड़ी ये जानकारियां

Nothing Phone 2 Price: अगर आप भी Nothing Phone (2) के लॉन्च का इंजतार कर रहे है और इसकी कीमत के बारे में जानने को बेताब है तो बता दे कि हाल ही में इसकी कीमत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दे कि नथिंग का नया फोन 11 जुलाई को यूरोप सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। खास बात ये है कि नथिंग फोन (2) में आपकों पावरफुल स्नैपड्रैगन 8-Series प्रोसेसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके साथ-साथ इस फोन में पिछले नथिंग फोन (1) की तुलना में कई जबरदस्त फीचर तो मिलेगे ही, साथ ही कंपनी इसे पहले वाले से थोड़े ज्यादा दाम पर भी देने की प्लानिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर अब फ्रांस के एक पब्लिकेशन की रिपोर्ट में अपकमिंग Nothing Phone (2) के यूरोप में लॉन्च होने वाले ही इसके दो वेरियंट की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

Nothing Phone (2) की कीमत क्या होगी

लंबे समय से लोग इसकी कीमत और इसकी लॉन्च तारीख जानने को लेकर बेताब थे। ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone (2) को यूरोपीय मार्केट में दो ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा। बता दे हैंडसेट में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। और इसकी कीमत 729 यूरो तानी भारतीय कैरेंसी के मुताबिक करीब 65,600 रुपये रखी जायेगी। वहीं इसके जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 849 यूरो यानी करीबन 76,400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

आपको याद दिला दें कि नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है, जिसकी कीमत 469 यूरो यानी 42,200 रुपये रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले मॉडल की तरह ही नथिंग फोन (2) को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में के सात ही मार्केट में लाया जायेगा।

whatsapp channel

google news

 

Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन

बता दे कि नथिंग फोन (2) फोन में आपकों 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दी जायेगी। साथ ही बता दे कि ये स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ पेश किया जायेगा। इसके साथ ही फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का बताया जा रहा है। बता दे फोन की डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Nothing Phone (2) की बैटरी

इसके साथ ही बात Nothing Phone (2) के बाकी फीचर की करे, तो बता दे कि इसमें आपकों क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इस फोन डिवाइस में 4700mAh की बैटरी भी दी जा रही है। फिलहाल Nothing Phone (2) से जुड़ी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share on