नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, तेजस्वी यादव मुलाकात कर सत्ता में लौटेगें चाचा-भतीजा

bihar political crisis 2022: बिहार का राजनीतिक (Bihar Political Crisis) समीकरण बिगड़ गया है, जिसके साथ ही बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान (Fagu Singh Chauhan) को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar Resigns) राबड़ी देवी के आवास भी गए। वहीं इससे पहले जेडीयू (JDU) ने आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक (Nitish Kumar Meeting) का आयोजन किया था। इस बैठक में सभी विधायक और सांसद सीएम आवास पर पहुंचे थे, जहां नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन करते हुए सभी ने एक सुर में एनडीए से गठबंधन (JDU-NDA) तोड़ने की बात पर मुहर लगा दी।

बीजेपी के बिगड़े सुर, नीतीश को बताया धोखेबाज

वहीं जदयू से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रमुख संजय जायसवाल का कहना है कि नीतीश कुमार ने जनता के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने जनता को धोखा दिया है।

मांझी के मन को भाये नीतीश

वहीं नीतीश कुमार के समर्थन में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपना मत जाहिर किया है। उन्होंने कहा- वह नीतीश कुमार और महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देंगे।

चिराग ने नीतीश की नीति पर साधा निशाना

चिराग पासवान भी जेडीयू और एनडीए के गठबंधन पर अपनी राय रखते नजर आए। उन्होंने कहा नीतीश कुमार की साख शून्य हो गई है। हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा- आपकी कोई विचारधारा है या नहीं… अगले चुनाव में जेडीयू को 0 सीटें मिलेंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।