बिहार को मिलने जा रहा है दो नए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एमबीबीएस छात्रों का होगा एडमिशन, मरीजों को होगी सहूलियत

हाल के कुछ सालों में बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने पर काफी काम किया है। इसी कड़ी में कई जिलों को मेडिकल कॉलेज (New Medical Collage In Bihar) की सौगात मिली। कई मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है, तो कई मेडिकल कॉलेज कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। बिहार को इस साल के दिसंबर तक दो नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा  है। बताते चलें कि छपरा और समस्तीपुर जिले में दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। इन दोनों मेडिकल कॉलेज के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल 14 मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल हो जाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेज में कुल 500-500 बेड होंगे।

बिहार को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने इस बाबत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि समस्तीपुर और छपरा जिला में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है, जो इसी साल के अंत तक यानी नवंबर से दिसंबर के बीच बनकर तैयार हो जाएगा। कौशल किशोर (अतिरिक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग) ने बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 500-500 बेड की क्षमता होगी। इन दोनों जगहों पर तकरीबन 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 250-250 सीटों पर एमबीबीएस छात्रों का दाखिला होगा।

अतिरिक्त सचिव ने बताया कि अगले वर्ष तक इन दोनों मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाने की उम्मीद है। बिहटा में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 100 सीटों पर एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई होगी। फिलहाल बिहार में 1290 एमबीबीएस की सीटें हैं, जिसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरण द्वारा तैयार किया गया है। मुजफ्फरपुर के एक अन्य निजी मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों को ना गिने तो, राज्य के सात निजी मेडिकल कॉलेजों में टोटल 900 सीटें हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मोतिहारी और मुंगेर जिले में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल निर्माण की कवायद है।