Bihar teacher News: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) अब फर्जीवाड़े के मामले पर एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस कड़ी में सरकारी स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 77,057 शिक्षकों की जल्द ही नौकरी जाने वाली है। दरअसल सरकार फर्जी सर्टिफिकेट के मामले में इन शिक्षकों को जल्द बर्खास्त करने वाली है। साथ ही इन शिक्षकों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। सरकारी स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल किए गए इन शिक्षकों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा की जाएगी।
फर्जी सर्टिफिकेट वालों की अब खैर नहीं
नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गई फर्जी सर्टिफिकेट बर्खास्त प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर निगरानी ब्यूरो ने शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की परमिशन मांगी बै। दरअसल शिक्षकों से कई बार प्रमाण पत्र मांगे गए, लेकिन शिक्षकों ने अब तक ना ही प्रमाण पत्र दिखाएं और ना ही इसकी वजह बताई। जांच के लिए निगरानी विभाग को अब तक 77,057 शिक्षकों के सर्टिफिकेट के फोल्डर नहीं मिले हैं। ऐसे में विभाग ने योग्यता सूची के आधार पर शिक्षकों के अंक पत्र की जांच करने के आदेश दिए हैं।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने संबंधित नियोजन इकाई के सचिव पर भी विभागीय कार्रवाई का फैसला किया है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही न्यायालय के आदेश के मद्देनजर इस बात की भी जांच की जाएगी कि इस्तीफा पत्र देने वाले फर्जी प्रमाण पत्र धारक शिक्षक किसी अन्य योजना इकाई के माध्यम से दूसरे स्कूल में तो काम नहीं कर रहे हैं।
77,057 शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि निगरानी ब्यूरो द्वारा अब तक 3,52,927 शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रिया जारी है। इस मामले में 2,75,870 के प्रमाण पत्र से संबंधित फोल्डर निगरानी ब्यूरो को मिल चुके हैं, जबकि 77,057 के सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिले।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024