बिहार (Bihar) में इन दिनों सड़क परियोजनाओं (New Project In Bihar) का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। राज्य में पुराने सड़क और पुल-पुलियों के मरम्मत से लेकर नई प्रोजेक्ट को मंजूरी एवं निर्माण पर सरकार का पूरा ध्यान है। अब पटना के गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) और जय प्रकाश नारायण सेतु (Jai Prakash Narayan Setu) बन जाने के बाद एक और नए पुल निर्माण (New Bridge In Bihar) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दीघा के जेपी सेतु (JP Setu) के सामने नया छह लेन पुल बनाने की योजना है। मिली खबर के मुताबिक इसी वर्ष के अक्टूबर माह से सिक्स लेन पुल (6 Lane Bridge In Patna) का निर्माण काम शुरू हो जाएगा।
2200 करोड़ की लागत से बनेगा ये 6 लेन पुल
बताते चलें कि हाल ही में केंद्र की एक टीम ने पुल निर्माण के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार किया था। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, दीघा में जेपी सेतु के समानांतर दूसरे पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल दीघा को सोनपुर से जोड़ेगा। सर्वेक्षण में जो अधिकारी शामिल थे वह बताते हैं कि सिक्स लेन पुल निर्माण का काम केंद्रीय भूतल परिवहन के द्वारा कराया जाएगा। 4.5 किलोमीटर लंबी सिक्स लेन निर्माण पर टोटल 2200 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जेपी सेतु के पश्चिम हिस्से के 180 मीटर डिस्टेंस पर बनने वाले इस पुल की चौड़ाई टोटल 40 मीटर होगी। पुल निर्माण का कार्य 3 साल के अंदर पूरा कर लेने की तैयारी है।
मालूम हो कि मौजूदा समय में उत्तर बिहार से पटना आने-जाने के लिए बड़ी बड़ी भारी वाहनों को गांधी सेतु और जेपी सेतु से आवाजाही करना पड़ता है। इन दोनों पुल पर भारी वाहनों का दबाव अत्यधिक है। इसको देखते हुए नए पुल बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। नया सिक्स लेन पुल निर्माण हो जाने के बाद गाड़ियों के लिए तीसरा विकल्प के तौर पर नया सिक्स लेन पुल होगा। ऐसे में लोगों को समय की बचत होगी और ट्रैफिक लोड से निजात मिलेगी। दूसरी ओर, आगामी 7 जून को बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पूर्वी लेन का शुभारंभ होने जा रहा है। केंद्र के मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुल का उद्घाटन करेंगे।