Bihar Government On Second Marriage: बिहार (Bihar) में सरकारी कर्मचारियों (Government Employee) की दूसरी शादी को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) ने नया फरमान सुना दिया है। बिहार सरकार ने राजकीय कर्मचारियों की शादी को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं, जिसके आधार पर किसी भी स्तर पर राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दूसरी शादी Second Marriage Rules In Bihar) तभी वैद्य मानी जाएगी, जब इसके लिए वह पहले से सरकार से परमिशन ले लेंगे। इतना ही नहीं अगर दूसरी शादी की पर्सनल लॉ से मान्यता मिल गई और सरकार से भी अनुमति मिल गई तो ही वह शादी मान्य मानी जाएगी। क्या है पूरा मामला… आइए हम आपको डिटेल में समझाते हैं।
दूसरी पत्नी से जन्मी दूसरी संतान को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी!
बिहार सरकार के इस नए नियम के मुताबिक पूर्व पत्नी या पूर्व पति के जीवित रहते दूसरे विवाह के लिए करार नहीं किया जा सकता और ना ही ऐसी स्थिति में सरकार दूसरी शादी की परमिशन देगी। साथ ही दूसरी शादी से उत्पन्न संतान को अनुकंपा आधारित नौकरी में किसी तरह की कोई दावेदारी का हक भी नहीं होगा। किसी सरकारी सेवा के सेवाकाल के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो जाने के बाद ऐसी संतान को अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दी जाएगी।
सरकार की इजाजत के बिना दूसरी शादी मान्य नहीं होगी
सरकार के इस नए नियम के मुताबिक अगर सरकार की बिना परमिशन के कानून की सहमति से दूसरा विवाह किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में जीवित पत्नी या उसके बच्चे अनुकंपा आधारित नौकरी के लिए हकदार माने जाएंगे। पहली पत्नी का स्थान पहले दर्जे पर माना जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस मामले में प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुख डीजीपी, मंडलीय आयुक्त और सभी जिलों के अधिकारियों को भी निर्देश पत्र भेज दिए गए हैं।
दूसरी शादी के मामले में नीतीश सरकार के तय किए गए स्तरों और तमाम नियमों का पालन करना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। पहली पत्नी के अलावा अगर किसी दूसरी पत्नी की नियुक्ति पर विचार करने की बात सामने आती है, तो ऐसे में सभी जीवित पहली पत्नियों की तरफ से दिये गए अनापत्ति या फिर शपथ पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दे सरकार का यह फैसला लोगों के निजी जीवन को बड़े स्तर पर प्रभावित करने वाला है। हालांकि इससे कई मायनों के तहत बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पारिवारिक स्तर पर कई तरह की परेशानियों के सुलझने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024