बिहार मे फिर बंद हुआ बालू खनन, बढ़े बालू के दाम से घर बनाने वालों की आई सामत

Sand Mining In Bihar: बालू खनन की प्रक्रिया को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है, जिसके मद्देनजर राजधानी पटना, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, गया और कैमूर जिले में बीते 5 दिनों से चलान नहीं कटने की वजह से बालू खनन का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। बालू खनन के काम के बंद हो जाने का कारण राज्य मुख्यालय से तकनीकी गड़बड़ी होने को बताया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में आजकल बालू खनन बंद होने से बालू के दाम में भी 10 से 15% का उछाल देखा जा रहा है। बालू खनन के काम के ठप जाने से खनन प्रक्रिया से लेकर भवन निर्माण जैसे सभी कार्यों में काम करने वाले दैनिक मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं।

नए साल से दोबारा शुरू होगी बालू खनन प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक बालू खनन की प्रक्रिया बंद होने से सीमेंट ट्रक और सरिये का व्यवसाय भी पूरी तरह से ठप पड़ गया है। वहीं दूसरी ओर बालू खनन का कां बंद होने से जाम से लोगों को राहत मिल रही है। तो यही वजह है कि कोईलवर, छपरा और सकरी नासरीगंज सड़क पर वाहनों का लंबा जाम भी देखने को नहीं मिल रहा। सूत्रों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 1 से 2 दिन में इस समस्या का समाधान होने की संभावनाएं जताई जा रही है। वही 25 दिसंबर से सभी घाटों पर बालू उठाव का काम बंद हो जाएगा, जिसके बाद अगले साल जनवरी महीने से नए सिरे से इसकी नीलामी होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को बालू से जुड़े कामों में बालू की किल्लत की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

टेंडर प्रक्रिया और तकनीकी खराबी के चलते रुका बालू खनन का काम

बालू खनन के काम के बंद हो जाने को लेकर भोजपुर के जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश झा का कहना है कि बीते 3 से 4 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बालू खनन बंद पड़ा है। तकनीकी समस्या का जल्द से जल्द निजात करने की दिशा में काम कर चल रहा है, जिसके बाद जल्द ही एक बार फिर बालू खनन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सिर्फ भोजपुर जिले में 15 बालू घाटों से रोजाना का बालू खनन होता है। अंगिआव, कोईलवर, सहार प्रखंड, संदेश और तरारी के घाटों से हर दिन 1000 टन से ज्यादा बालू की ढुलाई की जाती है।

सरिये, गिट्टी और सीमेंट का कारोबार भी हुआ ठप

बालू खनन के काम के ठप जाने के साथ ही सरिये, गिट्टी और सीमेंट का कारोबार भी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है। रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दें कि बीते 2 से 3 दिनों में सरिये, गिट्टी और सीमेंट के कारोबार में 15% की गिरावट दर्ज की गई है।