CNG bus IN Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) की तर्ज पर राज्य सरकार (Bihar Government) प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी सीएनजी बस चलाने जा रही है। इस कड़ी में पहले प्रमंडलीय मुख्यालय और फिर जिला मुख्यालय वाले शहरों को इससे जोड़ा जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सरकार पहले इन सभी शहरों में सीएनजी स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है और साथ ही जहां पहले से सीएनजी स्टेशन (CNG Station In Bihar) है वहां जल्द ही सीएनजी बसों की शुरुआत (New CNG Buses Start In Bihar) कर दी जाएगी।
बिहार के कई शहरों में होगी सीएनजी बसों की शुरुआत
अपने इस प्लान को लेकर सरकार राज्य में सीएनजी की आपूर्ति की दिशा में भी कार्य कर रही है। सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियों गेल, आईओसीएल, थिंक गैस व आईओ एजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ भी विभागीय बैठक की जा रही है, जिसके मद्देनजर सीएनजी स्टेशनों की स्थिति और नई सीएनजी स्टेशनों की स्थापना सहित पाइपलाइन के विस्तार पर भी विचार विमर्श चल रहा है। परिवहन विभाग में पाइप लाइन के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन तीन राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टीविटी
गौरतलब है कि बिहार से बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच कई रूटों पर चलने वाली नई सीएनजी बसों को परमिट दे दिया गया है। बता दे पिछले दिनों राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में बस चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह परमिट जारी किए गए हैं। इसके तहत बजीरगंज से कोलकाता बाया हजारीबाग वर्तमान के बीच तीन बसें चलाने की परमिशन दी गई है। मोतिहारी से सिलीगुड़ी बाया दरभंगा के बीच दो बसें, राजगीर से कोलकाता बाया हजारीबाग दुर्गापुर के लिए दो बस चलाने की परमिशन दी गई है।
इन रूटों पर बसों के संचालन की मिली परमिशन
इसके अलावा मोतिहारी से सिलीगुड़ी बाया मुजफ्फरपुर पूर्णिया में भी दो बसों का संचालन शुरू हो गया है। राजगीर से सिलीगुड़ी बाय और बिहारशरीफ-पूर्णिया के लिए दो बसें और पूर्णिया से रायगंज बाया दालकोला के लिए एक बस के संचालन की परमिशन दी गई है।
बांदा से सिलीगुड़ी बाया पूर्णिया दालकोला के बीच दो बसें, मरहर से कोलकाता बाया धनबाद आसनसोल व वर्धमान के लिए 3 बसें और खेसर से कोलकाता बाया देवघर दुमका के लिए दो बसों का संचालन शुरू किया गया है। पटना से सिलीगुड़ी बाया बख्तियारपुर पूर्णिया के लिए 4 बसे सहरसा से सिलीगुड़ी बाया पूर्णिया दालकोला के लिए 2 बसें और भागलपुर से सिरोही वाया दुमका के लिए एक बस को चलाने की परमिशन दी गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024