नीतीश सरकार का निर्देश! गर्मी में ये काम करना जरूरी, स्‍कूल और मजदूरों के लिए दिए खास निर्देश

देश भर के तमाम हिस्सों में गर्मी का कहर आम लोगों के लिए परेशानी (Trouble due to heat) की वजह बन गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं मौसम विभाग (Weather Forcast) का भी कहना है कि इस साल गर्मी से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे। बढ़ते तापमान के चलते सड़के भी विरान है। सुबह 10:00 बजे से सूर्य की किरणे सर पर पड़ने लगी है। ऐसे में प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) आम लोगों को गर्मी लू से बचने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

बढ़ती गर्मी के चलते चलाये जायेंगे जागरूकता अभियान

इस दौरान निर्देशों में कहा गया कि सभी नगर निकाय शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था करें। साथ ही लू से बचाव के लिए चौक चौराहे पर सूचना भी प्रदर्शित करें, जिसमें यह बताया जाएगा कि लू से बचाव के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए। शहरी क्षेत्र के सभी खराब चापाकल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने के मद्देनजर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही आश्रय स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने और स्लम बस्ती के लोगों को आवश्यक दवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Summer Guideline

अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के लिए भी आदेश जारी किए गए, जिसके मुताबिक सभी पीएचसी अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में लू से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए जल्द से जल्द पुख्ता इंतजाम किए जाने के आदेश दिए। साथ ही अधिक गर्मी से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान से पीड़ित बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

Summer Guideline In Bihar

साथ इस दौरान शिक्षा विभाग को भी इस मामले में निर्देश देते हुए कहा गया कि स्कूल में कक्षा का संचालन सुबह के समय कराया जाना चाहिए। अधिक गर्मी होने पर अल्प अवधि के लिए विद्यालय बंद किए जा सकते हैं। यह निर्णय जिला स्तर पर क्षेत्र के डीएम लेंगे। साथ ही सभी स्कूलों में पेयजल और वायरस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।

Kavita Tiwari