नीतीश सरकार का नया रोड़ प्लान तैयार, पटना से औरंगाबाद का सफर अब 2 घंटे में होगा पूरा

बिहार (Bihar) में जल्द ही एक और नए फोरलेन एक्सप्रेस-वे (New Expressway Project) का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, जिसके तहत औरंगाबाद से पटना (Patna to Aurangabad Expressway) का सफर 4 घंटे से घटकर 2 घंटे का हो जाएगा। बता दें इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे (New Four Lane Expressway In Bihar) को केंद्रीय सड़क निर्माण विभाग (Central Road Construction Department) की ओर से मंजूरी मिल गई है। इसके डीपीआर (DPR) बनाने के लिए भी विभाग की ओर से स्वीकृति दे दी गई है।

जल्द शुरु होगा निर्माण कार्य

मालूम हो कि पटना-औरंगाबाद एक्सप्रेस-वे को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का काम किसी चयनित एजेंसी को सौंपा जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर भी निकाला जाएगा, जिसमें डीपीआर बनाने वाली एजेंसियां भाग लेंगी। डीपीआर में फोरलेन में आने वाले खर्च के बजट से लेकर सड़क एलाइनमेंट के साथ-साथ ट्रैफिक रोड, अंडरपास, फ्लाईओवर, बाइपास सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा की जाएगी।

2 घंटे में पहुचेंगे पटना से औरंगाबाद

बता दें औरंगाबाद से पटना के बीच बनने वाले इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से राजधानी पटना और औरंगाबाद का सफर न सिर्फ आसान हो जाएगा, बल्कि साथ ही लोगों को लंबे जाम से भी निजात मिलेगी। बता दे मौजूदा समय में पटना से औरंगाबाद पहुंचने में 4 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यह दूरी महज 2 घंटे में तय हो जाएगी। इसके साथ ही इस सड़क पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।

औरंगाबाद से पटना के बीच बनने वाले इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे का डीपीआर टेंडर इसी साल अगस्त महीने में निकाला जाएगा। इसमें जिस कंपनी का चयन होगा वह इसका डीपीआर तैयार करेगी। मालूम हो कि औरंगाबाद के स्थानीय सांसद सुशील कुमार का कहना है कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। पहले इस सड़क का गलत सर्वे रिपोर्ट दिए जाने के कारण इसके निर्माण कार्य में देरी हो गई थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।