बिहार सरकार पहुंचायेगी हर घर तक साफ पीने का पानी, बस यहां एक क्लीक के साथ करें अप्लाई

Har Ghar Nal Jal: बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में शुद्ध पीने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए हर घर नल जल योजना (Har Ghar Jal Nal Scheme) की शुरुआत की गई है। इस योजना के मद्देनजर सरकार हर घर में टैप वॉटर कनेक्शन उपलब्ध कराना चाहती है। इस योजना का क्रियान्वयन जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) द्वारा किया जा रहा है। सरकार की ओर से इस योजना के तहत टैप वाटर कनेक्शन कराने के लिए घरों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही अगर आप बिहारवासी है, तो आप भी आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई हर घर नल जल योजना का एकमात्र उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इस कड़ी में सुबह के ज्यादातर शहरी हिस्सों में योजना के मद्देनजर काम भी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की कवायद में सरकार तेजी से काम कर रही है।

हर घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने योग्य जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति से जल जनित रोगों के फैलाव में भी रोकथाम लगेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल की आपूर्ति से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से भी लोगों को निजात मिलेगी।

किन लोगों को मिलेगा पीने योग्य पानी

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के मद्देनजर सरकार हर घर में टैप वॉटर कनेक्शन लगाएगी। इसके लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और सरकार की ओर से लागत मूल्य भी वाहन किया जाएगा। बता दें जिन घरों में नल के पानी में हार्मफुल मिनरल या आर्सेनिक की मात्रा पाई जाएगी, उस घर में आवेदन करके भी टैप वॉटर कनेक्शन इस स्कीम के जरिए फ्री में लगवाया जा सकता है।

बिहार सरकार की हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम ग्राम पंचायत संभाल रही है। टैप कनेक्शन उपलब्ध कराने की लागत मूल्य का पूरा हिस्सा सरकार की ओर से मुहैया कराया जा रहा है।

Kavita Tiwari