जब से बिहार (Bihar) के उद्योग मंत्री की कमान सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने संभाली है, तब से राज में उद्योग धंधे के चौमुखी विस्तार और निवेशकों को अपनी और आकर्षित को लेकर निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बिहार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। निवेश की समस्या से जूझ रहे बिहार के कायाकल्प करने का बीड़ा उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उठाया है। उद्योग विभाग (Industry Department) के दफ्तर में निवेशकों को चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए उद्योग ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
बिहार में हुआ ई-ऑफिस का किया उद्घाटन
उद्योग विभाग की कोशिश है कि बिहार में निवेशक निवेश की प्रक्रिया को आसानी से समझ पाए और इसके लिए बेहतरीन वातावरण बन सकें। निवेशकों को अपनी और लुभाने और उन्हें कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने नई मुहिम शुरू की है। बीते 13 अप्रैल यानी बुधवार को राजधानी पटना में उद्योग मंत्री हुसैन ने ई-ऑफिस का शुभारंभ (Shahnawaz Hussain Launch Department e-office Service) किया है। उद्योग विभाग का यह ऑफिस कल से ही निवेशकों के लिए काम करने लगा है।
कहा जा रहा है कि इस ऑफिस से से निवेशकों को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। ऑनलाइन ही सभी फाइलों का निपटारा हो जाएगा। उद्योग विभाग सप्ताह में एक बार इसका समीक्षा भी करेगा। बिहार के युवाओं को प्रोत्साहन करने हेतु उनके स्टार्टअप के मदद के लिए हाल ही में उद्योग विभाग ने पटना के ज्ञान भवन में एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया था।
पटना में ई-ऑफिस का लोकार्पण करते हुए उद्योग मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि विवाह के इस साल से फाइलों के दवाब से मुक्ति मिलेगी। उद्यमियों को बिहार में निवेश करने के लिए मदद मिलेगा। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को इन्वेस्ट करने में सुविधा हो इसके लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑफिस खोलने के लिए जगह मिल गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि बियाडा की जमीन महंगी है, इसके कीमतों में भी फेरबदल किया जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024